पटना.
आइबीपीएस ने गुरुवार को क्लर्क प्रीलिम्स 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट आइबीपीएस की वेबसाइट ibps.in पर जाकर देख सकते हैं. रिजल्ट 27 नवंबर तक उपलब्ध रहेगा. इसमें सफल स्टूडेंट्स अगली परीक्षा में शामिल होंगे. आइबीपीएस क्लर्क की भर्ती 13,533 पदों के लिए हो रही है. पहले यह भर्ती 10,277 पदों के लिए जारी की गयी थी, लेकिन बाद में 2,837 नये पदों को जोड़ा गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

