बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा का तेजस्वी यादव के ””””””””दो इपीआइसी नंबर”””””””” वाले आरोप पर प्रेस काॅन्फेंस कर दी सफाई संवाददाता, पटना उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने रविवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के इस आरोप को खारिज कर दिया कि उनके पास अलग-अलग विवरण वाले दो वोटर आइडी (इपीआइसी) हैं. डिप्टी सीएम ने स्पष्ट किया कि उन्होंने 30 अप्रैल, 2024 में अपना नाम बांकीपुर से हटाकर लखीसराय में दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया था, लेकिन नाम विलोपन का फॉर्म अस्वीकृत हो गया. वे केवल लखीसराय से ही वोट डालते हैं. विजय सिन्हा ने साक्ष्य के रूप में आवेदन की रिसीविंग कॉपी दिखाते हुए कहा, “ हमारे पूरे परिवार का नाम पहले बांकीपुर की मतदाता सूची में था. 30 अप्रैल, 2024 में मैंने लखीसराय विधानसभा क्षेत्र में नाम जोड़ने और बांकीपुर से हटाने के लिए आवेदन दिया. यह तुरंत नहीं हुआ, तो मैंने बीएलओ को फोन किया, फॉर्म भरा और उसकी रसीद ली. मेरे पास सभी दस्तावेज हैं. पिछली बार भी मैंने केवल लखीसराय से ही वोट दिया था.” उन्होंने बताया कि मसौदा मतदाता सूची जारी होने के बाद उन्होंने निर्वाचन आयोग को लिखित में नाम हटाने का अनुरोध दिया है. उन्होंने कहा, “संवैधानिक संस्था पर सवाल उठाने वाले संविधान में विश्वास नहीं रखते. वे भ्रम फैलाते हैं और लोकतंत्र के लिए खतरा हैं. अंतिम मतदाता सूची अभी जारी नहीं हुई है, मेरा नाम प्रक्रिया में है” तेजस्वी पर हमला करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा, “ यह उनका जंगलराज है, भाजपा ऐसे खेल नहीं खेलती मैं न उम्र में हेरफेर करता हूं और न ही संवैधानिक संस्था का अपमान करता हूं. संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति का इस तरह की भाषा से राजनीति को कलंकित करना शोभा नहीं देता,उन्हें माफी मांगनी चाहिए.” इससे पहले तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि विजय कुमार सिन्हा के पास दो इपीआइसी नंबर हैं, जिनमें पते और उम्र अलग-अलग हैं. एक लखीसराय का और दूसरा बांकीपुर का. नेता प्रतिपक्ष ने दावा किया कि लखीसराय में उनकी उम्र 57 साल दर्ज है, जबकि बांकीपुर में 60 साल है. उन्होंने विजय सिन्हा के दोनों इपीआइसी नंबर भी सार्वजनिक किये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

