30.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अस्पताल है दलित बच्ची की मौत के लिए जिम्मेदार : रंजीत रंजन

कांग्रेस पार्टी ने 26 मई को मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी में नौ वर्षीया दलित बच्ची के साथ दुष्कर्म और उचित इलाज नहीं मिलने से पीड़िता की मौत की जिम्मेदार सरकार को बताया है.

संवाददाता, पटना कांग्रेस पार्टी ने 26 मई को मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी में नौ वर्षीया दलित बच्ची के साथ दुष्कर्म और उचित इलाज नहीं मिलने से पीड़िता की मौत की जिम्मेदार सरकार को बताया है. इस संबंध में रविवार को संवाददाता सम्मेलन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय सचिव सह सांसद रंजीत रंजन ने कहा कि जदयू और भाजपा सरकार की सत्ता में जगह-जगह हत्या, अपहरण, बलात्कार हो रहे हैं. मुजफ्फरपुर जिले में कुढ़नी प्रखंड की नौ साल की दलित बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ. लड़की के शरीर पर 20 जगहों पर चाकू के जख्म के निशान मिले. महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अस्पताल में जाकर बच्ची से मिलीं. साथ ही मुजफ्फरपुर के डीएम से मिलकर ज्ञापन देने के बाद बच्ची को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर करने की अपील की. ⁠कांग्रेस पार्टी बच्ची को एयर लिफ्ट करके दिल्ली एम्स भेजने की अपील कर रही थी, लेकिन सरकार ने एक ना सुनी. 31 मई को स्वास्थ्य बिगड़ने पर पीड़ित बच्ची को पटना एम्स में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी बताकर भर्ती नहीं किया गया. फिर उसे पीएमसीएच लाया गया, जहां पांच घंटे तक एंबुलेंस में रहने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, राजेश राम की पहल पर भर्ती कराया गया. रविवार सुबह उक्त बच्ची की इलाज के क्रम में मौत हो गयी. इधर, पीड़िता की मौत पर आक्रोशित बिहार कांग्रेस ने राजधानी पटना के इनकम टैक्स गोलंबर पर सरकार व मंत्री के पुतले फूंके. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि गैर जिम्मेदार जदयू-भाजपा सरकार ने सरकारी कुव्यवस्था के कारण दलित नौ वर्षीया दुष्कर्म पीड़ित बच्ची को मौत के मुंह में धकेल दिया. साथ ही आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री के बिहार दौरे के कारण इस मामले को दबाया जा रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel