संवाददाता, पटना
सरकारी स्कूलों में बुधवार को अभिभावक -शिक्षक संगोष्ठी आयोजित की जायेगी. इस बार संगोष्ठी का विषय ”” हरेक बच्चा श्रेष्ठ बच्चा ”” रखा गया है. यह संगोष्ठी नियमानुसार सुरक्षित शनिवार योजना के तहत शनिवार को होती है, लेकिन सरकारी स्कूलों में 25 से 31 दिसंबर तक बड़ा दिन की छुट्टी हो रही है. इसको देखते हुए छुट्टी से एक दिन पहले 24 दिसंबर को अभिभावक -शिक्षक संगोष्ठी आयोजित होगी. बुधवार को होने वाली संगोष्ठी में प्रत्येक अभिभावक की उपस्थिति जरूरी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी साकेत रंजन ने बताया कि जिला पदाधिकारी के आदेश पर वर्ग से एक से आठवीं तक ठंड को देखते हुए 26 दिसंबर तक कक्षाएं स्थगित कर दी गयी हैं. इसके बावजूद 24 दिसंबर को केवल अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी आयोजित की जायेगी बच्चों की कक्षाएं नहीं चलेंगी.अभिभावक -शिक्षक संगोष्ठी का उद्देश्य
अभिभावक -शिक्षक संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य है बच्चों के शैक्षणिक विकास, आत्मविश्वास व अभिभावक-शिक्षक समन्वय को सुदृढ़ किया जा सकता है, ताकि घर पर सीखने के अनुकूल वातावरण का निर्माण किया जा सके. संगोष्ठी में बच्चों की शैक्षणिक प्रगति पर अभिभावकों के साथ संवाद होगा. बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण को लेकर अभिभावकों को दिशा-निर्देश दिया जायेगा. बच्चे प्रतिदिन विद्यालय आयें और इसके फायदे की जानकारी अभिभावकों को दी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

