संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज में होली मिलन व डांस प्रतियोगिता का आयोजन खेल मैदान में किया गया. इसकी शुरुआत कॉलेज की प्राचार्या डॉ सिस्टर एम रश्मि एसी, डीन और सम्मानित निर्णायक मंडल की ओर से होलिका दहन से की गयी. इस प्रतियोगिता में कुल ग्यारह समूहों ने भाग लिया. विविधता में एकता के रंग विषय पर समूह की छात्राओं ने अपनी नृत्य प्रस्तुतियों के माध्यम से भारत के विभिन्न रंगों की झलक पेश की. प्रतिभागियों ने होलिया में उड़े रे गुलाल और रंग बरसे जैसे होली के प्रसिद्ध गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया. आइक्यूएसी समन्वयक डॉ अमृता चौधरी ने जीवन में रंगों के महत्व पर प्रकाश डाला. इसके बाद प्राचार्या डॉ सिस्टर एम रश्मि एसी ने प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा की और सभी प्रतिभागियों को बधाई दी. प्रतियोगिता में पहला स्थान स्नेह और समूह (जूलॉजी विभाग), प्रेरणा और समूह (इतिहास विभाग) ने प्राप्त किया. दूसरा स्थान सृष्टि और समूह (बीएड विभाग) ने हासिल किया. तीसरा स्थान वेदिका और समूह (बीकॉम- एकाउंटिंग एवं फाइनेंस), आद्रिका और समूह (मिश्रित विभाग) को प्राप्त हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है