संवाददाता, पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एशिया रग्बी चैंपियनशिप-2025 में विजेता टीमों को हार्दिक बधाई दी है. उन्होंने रविवार को एक्स हैंडल पर लिखा है कि बिहार में पहली बार राज्य खेल अकादमी-सह-बिहार खेल विश्वविद्यालय, राजगीर के परिसर में आयोजित ‘एशिया रग्बी (अंडर-20) चैंपियनशिप-2025 में भारत की महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता. इस टीम में बिहार की चार बेटियां भी थीं, जिन्होंने पूरे राज्य का मान बढ़ाया, जो देश और राज्य के लिए अत्यंत गौरव का क्षण है. साथ ही इस चैंपियनशिप में पुरुष वर्ग में विजेता हांगकांग और उपविजेता श्रीलंका सहित महिला वर्ग में विजेता चीन और उपविजेता हांगकांग को हार्दिक बधाई. इस चैंपियनशिप में भाग लेने वाले सभी देशों एवं उनके खिलाड़ियों का हार्दिक अभिनंदन एवं धन्यवाद. यह आयोजन बिहार में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

