संवाददाता,पटना मुजफ्फरपुर की दुष्कर्म पीड़ित मासूम बच्ची की पीएमसीएच में इलाज के अभाव में हुई मौत को लेकर सोमवार को बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस ने राजधानी पटना में जोरदार प्रदर्शन किया.‘हल्ला बोल मार्च’ के तहत आयोजित इस विरोध कार्यक्रम में युवाओं का आक्रोश साफ देखने को मिला. मार्च का नेतृत्व राष्ट्रीय युवा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भानु चिब ने किया. मीडिया से बातचीत करते हुए श्री चिब ने नीतीश सरकार पर सीधा आरोप लगाया कि सुशासन की सरकार में दलितों और महिलाओं की सुरक्षा खुद खतरे में है. अपराध बेलगाम है और भ्रष्टाचार चरम पर है. उन्होंने कहा कि नौ वर्षीय मासूम बच्ची की मौत, सरकारी लापरवाही और संवेदनहीनता की सच्ची तस्वीर है. हल्ला बोल मार्च में शामिल प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने कहा कि कुढ़नी की दुष्कर्म पीड़िता की मौत ने सरकार का वीभत्स चेहरा उजागर कर दिया है. मार्च में कांग्रेस के कई नेताओं ने भाग लिया, जिनमें राजेश राठौड़, बंटी चौधरी, ज्ञान रंजन, डाॅ संजय यादव, खुशबू ,रीता सिंह, दौलत इमाम, विशाल यादव, पूनम यादव, अमित सिकंदर, सोनू ठाकुर, निशांत सिंह आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है