संवाददाता, पटना
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने सरकार और संगठन में आधी आबादी की सहभागिता बढ़ाये जाने का भरोसा दिलाया है. शनिवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि राजनीति में हम सभी की यह जिम्मेदारी है कि आधी आबादी की सहभागिता बढ़े. उन्होंने रोगी कल्याण समिति और 20 सूत्री समिति में महिलाओं की सहभागिता बढ़ाने की बात कही. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार महिलाएं आगे की ओर बढ़ रही हैं. राष्ट्रीय स्तर पर जिस तरह महिलाओं को आगे लाने का काम किया जा रहा है, वह ऐतिहासिक है. उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने बिहार को मातृशक्ति की धरती बताते हुए कहा कि जब तक आधी आबादी जागेगी नहीं, तब तक पूरा अधिकार नहीं मिलेगा. महिला मोर्चा की अध्यक्ष धर्मशीला गुप्ता ने मंच संचालन किया. इस मौके पर मंत्री मंगल पांडेय और नीतीश मिश्र ने भी संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है