13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाजीपुर की हवा सबसे खराब, शहर में दानापुर सबसे प्रदूषित

प्रदेश में मंगलवार को हाजीपुर की हवा सबसे खराब रही. वहां 216 एक्यूआइ रहा.

संवाददाता, पटना प्रदेश में मंगलवार को हाजीपुर की हवा सबसे खराब रही. वहां 216 एक्यूआइ रहा. यह प्रदेश का एकमात्र शहर रहा,जहां 200 के ऊपर एक्यूआइ रहा और हवा खराब श्रेणी में दर्ज की गयी. प्रदेश के अन्य 16 शहरों का एक्यूआइ 200 के नीचे रहा जिनमें छह का एक्यूआइ 50 से 100 के बीच में रहा और हवा संतोषजनक श्रेणी में दर्ज की गयी. पटना समेत प्रदेश के 10 शहरों का एक्यूआइ 100 से 200 के बीच रहा और हवा मॉडरेट श्रेणी में दर्ज की गयी. पटना का एक्यूआइ 182 रहा और प्रदेश के प्रदूषित शहरों में इसका स्थान तीसरा रहा. शहर में दानापुर की हवा सबसे प्रदूषित रही, जहां एक्यूआइ 263 दर्ज किया गया. मुरादपुर का एक्यूआइ भी 200 के ऊपर दर्ज किया गया और हवा खराब रही. प्रदेश के शहरोंं का एक्यूआइ शहर – एक्यूआइ अररिया-136 आरा-91 औरंगाबाद-121 बेतिया-94 भागलपुर-86 बिहारशरीफ -198 बक्सर-153 छपरा- 194 गया-142 हाजीपुर-216 कटिहार-101 मोतिहारी -109 मुंगेर-116 मुजफ्फरपुर-145 पटना-182 पूर्णिया-78 राजगीर-145 सहरसा-95 समस्तीपुर 53 सासाराम-103 ………………. पटना के मॉनिटरिंग स्टेशन का एक्यूआइ डीआरएम कार्यालय, दानापुर-263 मुरादपुर-216 समनपुरा -153 राजबंशीनगर -145 राजकीय उच्च विद्यालय, शिकारपुर-131

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel