संवाददाता,पटना बिहार में मई 2024 की तुलना में मई 2025 में 23% अधिक जीएसटी संग्रह हुआ, जबकि इस अवधि में राष्ट्रीय औसत वृद्धि 16% रही है.राज्य में मई 2024 में 1521 करोड़ का जीएसटी संग्रह हुआ था, जो मई 2025 में बढ़कर 1871 करोड़ हो गया है. इस दौरान 2.89 लाख रिटर्न जीएसटीएन के सेंट्रल सर्वर पर और 3.63 लाख राज्य के सर्वर पर रिटर्न दाखिल किये गये. अभी राज्य में केवल साढ़े छह लाख कारोबारी ही जीएसटी में पंजीकृत हैं. हालांकि, जीएसटी के नियम के तहत बीस लाख से कम सालाना कारोबार करने वालों को जीएसटी के तहत रजिस्ट्रेशन करने से छूट दी गयी है.वित्तीय वर्ष 2024-25 में जीएसटी से कुल 29,359.76 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है, जो पिछले वर्ष की तुलना में छह फीसदी अधिक है.वर्ष 2023-24 में 27622 करोड़ का संग्रह हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

