– कुलपति प्रो शरद कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई एकेडमिक काउंसिल की बैठक – रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेल के साथ-साथ स्थापित होगा आइटी सेल संवाददाता, पटना पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में पीजी संस्कृत, मैथिली व पाली विभाग खुलेगा. इसके अतिरिक्त सीबीसीएस के तहत स्नातक पाठ्यक्रम के मेजर कोर्स में योग को शामिल करने के साथ-साथ हेल्थ केयर मैनेजमेंट कोर्स आरंभ करने पर भी विचार किया गया. इस आशय का निर्णय शुक्रवार को विश्वविद्यालय के बापू सभागार में कुलपति प्रो शरद कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित एकेडमिक काउंसिल की बैठक में लिया गया. बैठक में बीबीए, बीसीए के सिलेबस में 20 प्रतिशत तक के बदलाव को हरी झंडी दी गयी. बदलाव के बाद सिलेबस के अनुमोदन के लिए राजभवन भेजा जायेगा, इसके बाद इसे लागू किया जायेगा. कुलसचिव प्रो एनके झा ने बताया कि विश्वविद्यालय में शोध कार्य को बढ़ावा देने के लिए रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेल, आइटी सेल का भी गठन किया जायेगा. इसके लिए भी आवश्यक कवायद करने का निर्णय लिया गया. सीबीसीएस के तहत चार वर्षीय कोर्स के सेमेस्टर वन में एमआइएल के तहत एइसी वन में केवल अंग्रेजी चुनने के विकल्प को बढ़ाते हुए हिंदी विषय को भी रखने पर सहमति दी गयी. पीएचडी के नामांकन में पूर्व से एलाइड विषयों के लिए सुरक्षित 10 प्रतिशत को बढ़ाने पर विचार किया गया. एलएलएम कोर्स के आर्डिनेंस एंड रेगुलेशन में बिहार इंस्टीट्यूट आफ लॉ कालेज की जगह पाटलिपुत्र विवि के लिए संशोधन को अनुमति दी गयी. इसके साथ ही फैकेल्टी आफ एजुकेशन एवं लॉ में पीजी विभाग खोलने एवं पीएचडी कराने को लेकर विचार किया गया. बैठक का संचालन कुलसचिव प्रो एनके झा ने किया. बैठक में प्रति कुलपति, डीएसडब्ल्यू, परीक्षा नियंत्रक डॉ मनोज कुमार, डीन प्रो छाया सिन्हा, कॉलेज ऑफ कॉमर्स प्राचार्य डॉ इंद्रजीत राय, टीपीएस प्राचार्य डॉ उपेंद्र प्रसाद सिंह, डॉ ललन सिंह, डॉ अरुण कुमार, डॉ मधु प्रभा आदि भी थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है