12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएनएलयू में स्थापित होगा जीआरसी, यूएनएफपीए से मिलेंगे 50 लाख रुपये

संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (यूएनएफपीए) ने गुरुवार को चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (सीएनएलयू) में एक नया जेंडर रिसोर्स सेंटर (जीआरसी) स्थापित करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है.

संवाददाता, पटना संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (यूएनएफपीए) ने गुरुवार को चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (सीएनएलयू) में एक नया जेंडर रिसोर्स सेंटर (जीआरसी) स्थापित करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है. इस अवसर पर यूएनएफपीए की भारत प्रतिनिधि और भूटान की कंट्री डायरेक्टर एंड्रिया एम वोज्नार, और सीएनएलयू के कुलपति प्रो फैजान मुस्तफा उपस्थित थे. यूएनएफपीए ने इस केंद्र के लिए लगभग 50 लाख रुपये का योगदान देने का वादा किया है. नया केंद्र जेंडर, कानून और नीति के क्षेत्र में साक्ष्य-आधारित अनुसंधान करेगा और इसमें वकील, शिक्षाविद, शोधकर्ता और सिविल सोसाइटी के कार्यकर्ता शामिल होंगे. उद्घाटन समारोह में वोज्नार ने सरकारी योजनाओं व नीतियों के कार्यान्वयन में बड़े अंतराल पर प्रकाश डाला. उन्होंने उम्मीद जतायी कि यह केंद्र न केवल सार्थक अनुसंधान करेगा, बल्कि वकालत और प्रसार के माध्यम से जमीनी स्थिति में सुधार लाने का प्रयास भी करेगा. यूएनएफपीए के कार्यक्रम और तकनीकी समर्थन प्रमुख डॉ दीपा प्रसाद, ने कहा कि जीआरसी लैंगिक-आधारित हिंसा की रोकथाम के लिए क्षमता निर्माण कार्यक्रमों को मजबूत करने की दिशा में काम करेगा. उन्होंने उम्मीद जतायी कि केंद्र विशेष पाठ्यक्रम शुरू करेगा और संसाधन व्यक्तियों को प्रशिक्षित करेगा. अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रो मुस्तफा ने धार्मिक परंपराओं में निहित पितृसत्ता और देश में बढ़ती बलात्कार की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने यह भी कहा कि कानून के क्षेत्र में, जैसे कि आर्टिफिशियल लॉ, साइबर लॉ, आइपीआर लॉ और टैक्सेशन लॉ, पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है, जबकि जेंडर और कानून जैसे विषयों पर जोर नहीं दिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel