9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्षेत्रीय एथलेटिक मीट 2025 का भव्य उद्घाटन

patna news: बिक्रम. सोमवार को पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बिक्रम में क्षेत्रीय एथलेटिक मीट 2025 का उद्घाटन विद्यालय प्राचार्य बी के सिंह ने किया.

बिक्रम. सोमवार को पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बिक्रम में क्षेत्रीय एथलेटिक मीट 2025 का उद्घाटन विद्यालय प्राचार्य बी के सिंह, एसई शाह आलम, समाजसेवी सह बिक्रम व्यवसायिक एकता संघ के अध्यक्ष रवि के द्वारा संयुक्त रूप से मशाल प्रज्वलित कर किया गया. क्षेत्रीय एथलेटिक मीट में पटना क्लस्टर, कटिहार क्लस्टर, रांची क्लस्टर व वर्धमान क्लस्टर के नवोदय विद्यालयों से आये छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. जिन्होंने अनुशासित मार्च-पास्ट के साथ उद्घाटन समारोह को गौरवपूर्ण बनाया. विद्यालय प्राचार्य बी के सिंह ने कहा कि खेल से शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहता है खेलेगा इंडिया तभी बढ़ेगा इंडिया. विशिष्ट अतिथि रवि प्रकाश ने नवोदय के छात्रों की खेल भावना की सराहना की और कहा कि नवोदय विद्यालय न केवल शिक्षा बल्कि खेलों के क्षेत्र में भी अपनी अलग पहचान रखता हैं. मुख्य अतिथि शाह आलम ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम है, बल्कि ये विद्यार्थियों में अनुशासन, नेतृत्व और टीम भावना का विकास भी करता हैं. उन्होंने जेपीएनवी बिक्रम द्वारा की गयी समस्त व्यवस्थाओं की भूरि-भूरि प्रशंसा की. खेल महोत्सव का संचालन विद्यालय के शारीरिक शिक्षक गोविंद कुमार तिवारी के नेतृत्व में की गयी. विद्यालय के समस्त शिक्षकों एवं विशेष रूप से छात्रों ने अत्यंत दक्षता एवं समर्पण के साथ आयोजन को सफल बनाया. मौके पर मीडिया प्रभारी मिलिन्द महिपाल, शिक्षक रुपेश कुमार सहित शिक्षक, शिक्षिकाएं विद्यालय के बच्चे शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel