पटना. उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विधान परिषद में सोमवार को कहा है कि कथित प्लास्टिक के चावल के मामले में औचक और रेंडम जांच करायेंगे. छापामार दल गठित करेंगे. इसके बाद विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने यह आश्वासन सदन में विरोधी दल की नेता राबड़ी देवी की मांग पर दिया. इससे पहले एमएलसी महेश्वर सिंह के सवाल पर जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री सिन्हा ने कहा कि इस मामले में में विभाग अपने स्तर पर जांच कराकर कार्रवाई करेगा. जनप्रतिनिधियों से भी कहा कि वह इस मामले में जरूरी सूचनाएं उपलब्ध कराएं. इस संबंध में उपमुख्यमंत्री श्री सिन्हा की तरफ से लिखित जवाब में बताया गया कि चूंकि यह मामला तस्करी का है. यह सीधे तौर पर बिहार सरकार से संबंधित नहीं है. लिहाजा उद्यान निदेशक की तरफ से सीमा सुरक्षा बल को अपेक्षित कार्रवाई के लिए अनुरोध किया है. साथ ही कृषि विपणन निदेशालय ने चायनीज लहसुन की तस्करी होने से संबंधित प्रतिवेदन की मांग भी की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है