पटना.भाजपा प्रदेश कार्यालय में शनिवार को सामाजिक संपर्क अभियान के अंतर्गत नाई समाज की बैठक हुई. अध्यक्षता करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि एनडीए सरकार नाई समाज के आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक विकास को लेकर पूर्णत: समर्पित है. बैठक में पूरे प्रदेश में भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर नाई सम्मेलन मनाने का निर्णय लिया गया़12 जुलाई को पटना में भव्य तरीके से नाई सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, भाजपा प्रदेश मंत्री संजय गुप्ता सहित प्रदेश के कई अधिकारी और बड़ी संख्या में नाई समाज के लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

