पटना : दूसरे राज्यों में फंसे मजदूर, छात्र और अन्य जरूरतमंदों को बिहार लाने के लिए राज्य सरकार ने पूरे प्रबंध किये हैं. रविवार को कोटा से छात्रों को लेकर दो स्पेशल ट्रेनें खुलेंगी. एक ट्रेन सोमवार को बेगूसराय पहुंचेगी और दूसरी ट्रेन गया पहुंचेगी. आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कोटा के अलावा केरल के एरनाकुलम और त्रिचूर से शनिवार को दानापुर के लिए दो ट्रेनें खुली हैं.
इसके अतिरिक्त राज्य सरकार ने गुजरात के सूरत और अहमदाबाद, दिल्ली, कर्नाटक और महाराष्ट्र व आंध्र प्रदेश की सरकारों से संपर्क साधा है. इन जगहों से भी एक से दो दिनों में स्पेशल ट्रेनें खुलेंगी. बिहार सरकार ने बाहर से आने वालों को उनके गृह प्रखंड तक पहुंचाने की पूरी मुक्कमल व्यवस्था की है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं दिन में दाे बार इसकी समीक्षा कर रहे हैं.
आपदा प्रबंधन सचिव ने बताया कि कोटा से सभी बच्चों को सकुशल बिहार लाया जायेगा. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने राजस्थान समेत अन्य राज्यों में फंसे बिहार के लोगों को लाये जाने के लिए 19 नोडल अधिकारी नियुक्त किया है. लेकिन, इनके नंबर सार्वजनिक हो जाने पर लगातार काल आ रहे हैं, जिसके कारण थोड़ी परेशानी हो रही है. अधिकारियों को दूसरे संबंधित राज्यों के नोडल अधिकािरयों से संपर्क करने की जिम्मेवारी दी गयी है.
उन्होंने बताया कि बाहर फंसे लोगों को अधिकारियों को फोन करने की बजाय आपदा प्रबंधन का हेल्प लाइन नंबर और दिल्ली स्थित बिहार भवन के नबरों पर कॉल करना चाहिये. इन नंबरों पर आ रहे सभी कॉल को सूचीबद्ध किया जा रहा है. सभी आने वाले काल की रजिस्ट्रेशन हो रही है और उन्हें जवाब भी दिया जा रहा है. बिहार के बाहर फंसे 28 लाख मजदूरों के आने के सवाल पर प्रत्यय अमृत ने कहा कि बिहार के बाहर कितने मजदूर किस राज्य में फंसे हैं इसका कोई आधिकारिक आंकड़ा नहीं है. पर राज्य सरकार अपनी ओर से जितने लोगों को पैस दिया है, उस हिसाब से तैयार है. जबकि, कई लोगों ने सिर्फ पैँसा लिया और वो अभी बिहार आने की जरूरत नहीं बता रहे.
प्रत्यय अमृत ने बताया कि ओड़िसा के नवरंगपुर नवोदय विद्यालय में प्रतियोगिता परीद्वाा देने गये फंसे बच्चों को सरकार बिहार ला रही है. नवरंगपुर के डीएम से सरकार के स्तर पर बात हुई है. नवरंगपुर प्रशासन अपनी गाड़ी से बच्चों को बिहार भेज रहा है.यहां के नवोदय विद्यालय के बच्चे प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए नवरंगपुर गये हुए हैं.
Also Read: Coronavirus Bihar News : ‘लॉकडाउन’ के बावजूद रामायण और महाभारत देखने के लिए लोग खरीद रहे TV, कूलर व गद्दों की भी बढ़ी मांग, होम डिलिवरी के लिए अपना रहे ट्रिक
आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव ने बताया कि बिहार में रह रहे वैसे लोग जो दूसरे प्रदेशों में जाना चाहते हैं, उनके लिए सरकार व्यवस्था कर रही है. ऐसे लोगों को पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसका आधिकारिक सूचना जल्द ही दी जायेगी.
Also Read: Coronavirus Pandemic : ‘लॉकडाउन’ में श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से घर लौट रहे बिहार समेत इन राज्यों के प्रवासी मजदूरों को क्या देना होगा किराया!
पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन के शनिवार को जयपुर से दानापुर पहुंचने के साथ ही दो और श्रमिक स्पेशल ट्रेन केरल के दो स्टेशनों से दानापुर के लिए रवाना कर दी गयी है. दोनों ट्रेनें सोमवार की दोपहर तक दानापुर स्टेशन पहुंचेंगी. केरल से खुलने वाली श्रमिक स्पेशल में एक ट्रेन एर्नाकुलम व दूसरा ट्रेन त्रिपुर स्टेशन से रवाना हुई है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि राज्य सरकार की अनुशंसा पर श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलायी जायेगी.
Also Read: Lockdown 3 Extension Bihar News : स्पेशल ट्रेन से दानापुर स्टेशन पहुंचे 1187 प्रवासी श्रमिकों को अलग-अलग कमरों में रख कर खिलाया गया खाना, फिर मांगी गयी ये जानकारी
श्रमिक स्पेशल ट्रेन के लिए रेलवे बोर्ड ने किराया तय किया है. इसमें एक यात्री के लिए सुपरफास्ट शुल्क के साथ स्लीपर कोच का किराया और 20 रुपये भोजन व पानी के लिए वसूल किया जायेगा. यह किराया राज्य सरकार एकमुश्त रेलवे को दे रही है. किराया मिलने के बाद नोडल पदाधिकारी से उपलब्ध सूची के अनुसार रेलवे की ओर से टिकट जेनरेट कर संबंधित नोडल अधिकारी को मुहैया करा दी जा रही है.