32.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Bihar Gold Silver Rate : चार दिनों में सोना 1550 और चांदी एक हजार रुपये तक हुआ महंगा, जानें आज का रेट

ज्वेलरी मार्केट में लग्न की मांग नहीं होने के बावजूद हर दिन सोना के भाव में इजाफा देखने को मिल रहा है. 16 मार्च को गुरुवार को पटना में सोना (22 कैरेट) 54,450 रुपये प्रति 10 ग्राम था और 19 मार्च को चांदी 71 हजार रुपये प्रति किलो रही

पटना. पिछले कई महीने से सोना नये-नये रिकॉर्ड बना रहा है. रविवार को पटना के ज्वेलरी मार्केट में सोना (22 कैरेट) का भाव 56 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के नये स्तर पर जा पहुंचा है. इससे पूर्व इस साल केंद्र सरकार का बजट आने के बाद एक फरवरी को सोना अब तक के उच्चतम स्तर 55 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम पर गया था. इस तरह पिछले चार दिनों में सोना 1550 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी एक हजार रुपये प्रति किलो तक महंगा हो गया.

आभूषणों के भाव में हर दिन दिख रहा इजाफा

ज्वेलरी मार्केट में लग्न की मांग नहीं होने के बावजूद हर दिन सोना के भाव में इजाफा देखने को मिल रहा है. 16 मार्च को गुरुवार को पटना में सोना (22 कैरेट) 54,450 रुपये प्रति 10 ग्राम था और 19 मार्च को चांदी 71 हजार रुपये प्रति किलो रही, जबकि 16 मार्च को चांदी का भाव 70 हजार रुपये प्रति किलो था. वहीं, एक फरवरी को चांदी की कीमत 74300 रुपये प्रति किलो के उच्चतम स्तर पर पहुंच गयी थी.

पटना में सोने चांदी का भाव

  • 24 कैरेट सोना 61,370 रुपये प्रति दस ग्राम

  • 22 कैरेट सोना 56 ,350 रुपये प्रति दस ग्राम

  • 18 कैरेट सोना 53,800 रुपये प्रति दस ग्राम

  • चांदी 72,100 रुपये प्रति किलो

मुजफ्फरपुर में सोने चांदी का भाव

  • 24 कैरेट सोना 61,500 रुपये प्रति दस ग्राम

  • 22 कैरेट सोना 56,700 रुपये प्रति दस ग्राम

  • 18 कैरेट सोना 51,400 रुपये प्रति दस ग्राम

  • चांदी 70,000 रुपये प्रति किलो

चार अंकों के हॉलमार्क वाले आभूषण 31 मार्च के बाद नहीं बिकेंगे

बता दें कि नए नियमों के अनुसार अब 31 मार्च के बाद हॉल मार्क के रूप में चार अंकों के हॉल मार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन (एचयूआइडी) वाले आभूषणों को नहीं बेचा जा सकेगा. एक अप्रैल से केवल छह अंक वाली हॉल मार्क ज्वेलरी ही बिकेंगी.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें