19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giriraj Singh: वोट चोरी का शिगूफा छोड़,राहुल गांधी ढोंग कर रहे हैं-गिरिराज सिंह

Giriraj Singh: गिरिराज सिंह ने सवाल उठाया— अगर 65 लाख वोट काटे गए हैं, तो कम से कम 65 हजार नामों का सबूत क्यों नहीं दिया गया? उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी का असली एजेंडा बांग्लादेशियों को मतदाता सूची में शामिल कराने का है, जबकि चुनाव आयोग साफ कर चुका है कि वोट का अधिकार सिर्फ भारतीय नागरिकों को ही मिलेगा.

Giriraj Singh: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है.उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बिना सबूत वोट चोरी का शिगूफा छोड़कर केवल राजनीतिक माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

राहुल गांधी वोट चोरी का ढोंग कर रहे हैं

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह वोट चोरी का शिगूफा छोड़कर ढोंग कर रहे हैं. कह रहे हैं कि 65 लाख लोगों का नाम काट दिया गया है. लेकिन, मैं कहता हूं कि अगर इन लोगों ने 65 लाख लोगों में से 65 हजार लोगों का भी नाम दिया होता, तो हमें इनकी बात पर थोड़ा भरोसा होता.

उन्होंने कहा कि अफसोस अभी तक उन्होंने अपने इन दावों को लेकर कोई सबूत पेश नहीं किया है, जिससे यह साफ जाहिर हो रहा है कि यह लोग इस तरह के दावे सिर्फ राजनीतिक माहौल बनाने के मकसद से कर रहे हैं, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है.

उन्होंने कहा कि मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि अगर इन लोगों को ऐसा लगता है कि अगर इस तरह का राजनीतिक माहौल बनाने से इन्हें कोई फायदा पहुंचेगा, तो मैं समझता हूं कि यह बिल्कुल गलत है और यह इनकी गलतफहमी है. इन्हें अपनी गलतफहमी दूर कर लेनी चाहिए.

राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों की अवहेलना की थी

केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वो लगातार वोट चोरी की बात कर रहे हैं. शायद वो इस बात को भूल रहे हैं कि कर्नाटक में उन्होंने इन्हीं वोटों के सहारे चुनाव जीता था. लेकिन, अब वो इस बात को स्वीकार करने से गुरेज कर रहे हैं. इसके अलावा, चुनाव आयोग ने भी उन्हें इस संबंध में हलफनामा दाखिल करने के लिए कहा था. लेकिन, उन्होंने अभी तक अपना हलफनामा दाखिल नहीं किया है.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ब्लैक बोर्ड पर लोगों को पूरा गणित समझा रहे हैं. इससे अच्छा है कि आप सुप्रीम कोर्ट में इस संबंध में हलफनामा दाखिल करें. अब राहुल गांधी बिहार की धरती पर नौटंकी करने आए हैं. ये वही लोग हैं, जिन्होंने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों की अवहेलना की थी. ये लोग दूसरों पर वोट चोरी का आरोप लगा रहे हैं. मैं कहता हूं कि ऐसे लोगों पर मुकदमा चलना चाहिए. बिहार की जनता राजनीतिक दृष्टि से प्रबुद्ध है.

वोट देने का अधिकार भारतीय नागरिकों का ही होगा, बांग्लादेशियों का नहीं

गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी को अब खुलकर यह कह देना चाहिए कि अब बांग्लादेशियों का नाम भी मतदाताओं की सूची में जोड़ दिया जाए. इनकी असली मंशा यही है. यह लोग बांग्लादेशियों को मताधिकार का अधिकार प्रदान करना चाहते हैं.

चुनाव आयोग स्पष्ट कर चुका है कि वोट देने का अधिकार सिर्फ भारत के मूल नागरिकों को ही होगा और जिन लोगों ने भी फर्जी तरीके से यहां की नागरिकता प्राप्त की है, ऐसे सभी लोगों को चिन्हित करके उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Also read: क्या आप इन प्रेमी जोड़ों को जानते हैं, जिन्होंने देशप्रेम के लिए साथ किया संघर्ष

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर. लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया में पीएच.डी. . वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel