पटना. उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए सामाजिक और आर्थिक नीतियों में लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए कृतसंकल्प है.जेंडर बजट इसका एक प्रतीक है.राज्य सरकार ने 2008-09 से बजट रणनीति के रूप में जेंडर बजट पेश कर रही है. सरकार महिलाओं के कल्याण पर पिछले साल की तुलना में 24.65 फीसदी राशि का आंवटन किया है.श्री चौधरी सोमवार को विधानसभा में राज्य का जेंडर बजट पेश किया. उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में जेंडर बजट के लिए 48656 करोड़ का प्रावधान किया गया है,जो कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के 39033 करोड़ की तुलना में 24.65 फीसदी अधिक है.श्री चौधरी ने कहा कि जेंडर बजट के निर्माण और विकास के क्षेत्र में बिहार अग्रणी राज्यों में शामिल है. जेंडर बजट का मुख्य लक्ष्य वित्तीय सहायता के जरिए महिलाओं और लड़कियों के जीवन पर होने वाले सकारात्मक प्रभाव को परिलक्षित करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है