11.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gandhi Maidan:गांधी मैदान परेड 15 जगहों पर लाइव, तिरंगे की रोशनी में नहाए शहर के भवन

Gandhi Maidan: गांधी मैदान पहुंचें या नहीं, इस बार पटना का हर कोना महसूस करेगा आज़ादी का जोश—VMD स्क्रीन और तिरंगे की थीम में जगमगाती इमारतों के साथ.

Gandhi Maidan: पटना इस स्वतंत्रता दिवस पर तकनीक और देशभक्ति का अनोखा संगम देखने को तैयार है. गांधी मैदान में होने वाली भव्य परेड और 15 झांकियों का नजारा अब सिर्फ मैदान तक सीमित नहीं रहेगा—शहर के 15 प्रमुख स्थानों पर लगे वैरिएबल मैसेज डिस्प्ले (VMD) स्क्रीन से इसे लाइव दिखाया जाएगा. वहीं, मैदान के आसपास की इमारतें तिरंगे की थीम में जगमगाते हुए देशभक्ति का रंग बिखेरेंगी.

स्वतंत्रता दिवस, बिहार मनाएगा जश्न कुछ अलग अंदाज़ में

इस साल स्वतंत्रता दिवस का पटना में खास अंदाज़ देखने को मिलेगा. गांधी मैदान में आयोजित परेड हमेशा की तरह आकर्षण का केंद्र होगी, लेकिन इस बार इसकी भव्यता को शहर भर में महसूस किया जा सकेगा. पटना स्मार्ट सिटी की पहल के तहत 15 अलग-अलग लोकेशनों पर लगे VMD स्क्रीन पर परेड का सीधा प्रसारण किया जाएगा, ताकि जो लोग मैदान तक नहीं आ सकते, वे भी इस उत्सव का हिस्सा बन सकें.

VMD स्क्रीन कहां लगाई गई हैं

लाइव प्रसारण के लिए VMD स्क्रीन पटना के इन स्थानों पर लगाई गई हैं—जे पी गोलंबर, रूपसपुर पुल के पास, कारगिल चौक, जू गेट नंबर-1, प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय, पटेल गोलंबर, एम्स पटना, इनकम टैक्स चौराहा, अटल पथ गोलंबर, दीघा गोलंबर, दानापुर रेलवे स्टेशन, गुरु गोविंद सिंह पथ, बोरिंग रोड चौराहा, नया सचिवालय, लोहिया चक्र पथ और कंकड़बाग मेन रोड.

तिरंगे की रोशनी में नहाएगा गांधी मैदान का इलाका

परेड स्थल के आसपास के प्रमुख भवन देशभक्ति की छटा बिखेरते हुए तिरंगे की थीम में रोशन किए गए हैं. केसरिया, सफेद और हरी लाइटों से सजे बिस्कोमान भवन, ज्ञान भवन, बापू सभागार, श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र और उद्योग भवन सहित कई इमारतें इस मौके पर खास आकर्षण का केंद्र बनेंगी.

स्मार्ट सिटी मिशन की अनोखी पहल

पटना स्मार्ट सिटी मिशन के तहत गांधी मैदान के आसपास के भवनों को रोशन करने का प्रोजेक्ट पहले से चल रहा है. सामान्य दिनों में ये इमारतें रंग-बिरंगी लाइटों से जगमगाती हैं, लेकिन राष्ट्रीय पर्व पर इन्हें थीम लाइटिंग के जरिए खास रूप दिया जाता है. इस बार की तिरंगा लाइटिंग ने माहौल को और भी खास बना दिया है.

Also Read: Jamaalapur vidhaanasabha: जमालपुर, आजादी के दीवानों से लेकर एशिया के सबसे बड़े रेल कारखाने तक

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर और तीन बार लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया विषय में पीएच.डी. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल की बिहार टीम में कार्यरत. डेवलपमेंट, ओरिजनल और राजनीतिक खबरों पर लेखन में विशेष रुचि. सामाजिक सरोकारों, मीडिया विमर्श और समकालीन राजनीति पर पैनी नजर. किताबें पढ़ना और वायलीन बजाना पसंद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel