29.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Four lane: पटना आने-जाने में ट्रैफिक जाम से मिलेगी मुक्ति, एम्स गोलंबर से पैनापुर के बीच की सड़क होगी चौड़ी

Four lane: पटना एम्स गोलंबर आने-जाने में ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी. क्योंकि एम्स गोलंबर से पैनापुर के बीच की सड़क चौड़ी होगी. पटना पश्चिम पथ प्रमंडल ने सड़क निर्माण के लिए टेंडर जारी किया है.

प्रमोद झा/ Four lane: पटना पश्चिम इलाके में आवागमन की बेहतर सुविधा के लिए एम्स गोलंबर से जानीपुर, पैनापुर नेवा सड़क साढ़े सात मीटर चौड़ी बनेगी. सड़क के निर्माण को लेकर सारी प्रक्रिया समय से पूरी हुई तो डेढ़ साल में सड़क के निर्माण का काम पूरा हो जायगा. सड़क के निर्माण पर लगभग 62 करोड़ रुपये खर्च होंगे. यह सड़क एनएच 139 फोर लेन एम्स के पास से होकर बभनपुरा, जानीपुर, अकबरपुर, पुनपुन सुरक्षा बांध होते हुए बिहटा-सरमेरा में मिलेगी. नेवा में पटना रिंग रोड बिहटा-सरमेरा सड़क से कनेक्टिविटी होने से फुलवारीशरीफ, एम्स, दानापुर, नौबतपुर सहित आसपास के इलाके से पटना आने-जाने में ट्रैफिक जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी. पटना पश्चिम पथ प्रमंडल ने सड़क निर्माण के लिए टेंडर जारी किया है.

10.5 किलोमीटर सड़क का निर्माण होगा

एम्स गोलंबर से पैनापुर नेवा के बीच 10.5 किलोमीटर सड़क को दो लेन का बनाया जायेगा. सूत्र ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए टेंडर जारी किया गया है. जारी टेंडर के अनुसार इच्छुक एजेंसी 30 मई से छह जून तक टेंडर भर सकते हैं. इससे पहले दो जून को प्री-बिड मीटिंग होगा. छह जून को ही टेक्निकल बिड खुलेगा. टेक्निकल बिड में चयनित होने वाली एजेंसी 15 जून को फिनांसियल बिड में शामिल होगी. सूत्र ने बताया कि एजेंसी के चयन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद वर्क ऑफ ऑर्डर दिया जायेगा.

पटना पश्चिम इलाके में आवागमन की सुविधा बढ़ेगी

इस सड़क के निर्माण से पटना पश्चिम इलाके में आवागमन की सुविधा बढ़ेगी. इस सड़क की कनेक्टिविटी पटना रिंग रोड बिहटा-सरमेरा से होने से पटना दक्षिण इलाके के अलावा दूसरे शहरों में जाने की सुविधा बढ़ेगी. पटना पश्चिम इलाके से पटना आने-जाने में जाम की समस्या से राहत मिलेगी. सड़क निर्माण से फुलवारीशरीफ, एम्स, दानापुर, नौबतपुर सहित आसपास के क्षेत्र में विकास गी गतिविधि बढ़ेगी.

Also Read: अशोक राजपथ पर डबल डेकर रोड का एक हिस्सा ठप, गांधी मैदान से कृष्णा घाट तक जल्द शुरू होगा संचालन

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
Journalist with more than 08 years of experience in Print & Digital.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel