संवाददाता, पटना ट्रेनों व प्लेटफॉमों पर मोबाइल फोन व अन्य सामान की चोरी करने वाले गिरोह के चार बदमाशों को रेल पुलिस ने पटना जंक्शन से गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये बदमाशों के पास से चार मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं. पकड़े गये बदमाशों में छपरा निवासी अजय राम, सचिवालय झुग्गी-झोपड़ी निवासी विशाल राम, राजकुमार और यूपी के मऊ निवासी मो दानिश हैं. यह गिरोह सामान की चोरी के साथ ही यात्रियों से ठगी भी करते थे. प्लेटफॉर्म पर गिरोह के बदमाश सक्रिय रहते थे और किसी यात्री को अपने झांसे में लेकर साइड में ले जाते थे. इसके बाद वे लोग नोटों की गड्डी निकाल कर उन्हें दिखाते थे, जिसमें ऊपर में सौ का नोट और नीचे कागज होता था. इसके बाद वे लोग उस नोट की गड्डी चोरी आदि का बता कर यात्रियों का सामान ले लेते थे. यात्री भी काफी नोट देख कर लालच में आ जाते थे और उन्हें नकली नोटों की गड्डी थमाने के बाद उनके सामान लेकर भाग जाते थे. इसी प्रकार पटना जंक्शन रेल पुलिस ने चोरी के मोबाइल फोन के साथ अभिराज कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया. यह वैशाली जिले का रहने वाला है. पुलिस ने जब इससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह भीड़ का फायदा उठा कर यात्रियों के पॉकेट से मोबाइल फोन निकाल लेता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

