संवाददाता, पटना
दीघा स्थित संत माइकल हाइस्कूल की ओर से सत्र 2026-27 में नर्सरी का एडमिशन फॉर्म शुक्रवार को स्कूल की वेबसाइट www.stmichaelspatna.edu.in पर जारी कर दिया गया है. फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है और कीमत 1000 रुपये रखी गयी है. एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र 31 मार्च 2026 तक तीन से चार वर्ष तक होनी चाहिए. नर्सरी में 240 सीटों पर एडमिशन लिया जायेगा. वहीं स्कूल की ओर से एलकेजी का एडमिशन फॉर्म जनवरी के दूसरे सप्ताह और क्लास वन का एडमिशन फॉर्म फरवरी में जारी किया जायेगा. स्कूल की ओर से एलकेजी में 120 सीटों पर क्लास वन में 90 सीटों पर एडमिशन लिया जायेगा.कार्मेल हाइस्कूल :
वहीं नेहरू पथ स्थित कार्मेल हाइस्कूल की ओर से भी एलकेजी का एडमिशन फॉर्म स्कूल की वेबसाइट www.patnacarmel.com पर जारी कर दिया गया है. यहां एडमिशन फॉर्म की कीमत 1000 रुपये होगी.संत जेवियर्स हाइस्कूल :
इसके अलावा गांधी मैदान स्थित संत जेवियर्स हाइस्कूल में सत्र 2026-27 में एलकेजी का एडमिशन फॉर्म भी जारी कर दिया गया है. यहां एडमिशन फॉर्म 31 दिसंबर तक ऑनलाइन भर सकते हैं. एडमिशन फॉर्म की कीमत 900 रुपये रखी गयी है. एलकेजी में एडमिशन के लिये बच्चे की उम्र 31 मार्च 2026 तक चार से पांच वर्ष के बीच होनी चाहिए. स्कूल की ओर से 9 जनवरी को इंटरेक्शन के लिये एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा. बच्चों का इंटरेक्शन 16 और 18 जनवरी को आयोजित की जायेगी. इंटरेक्शन के दिन बच्चे के माता-पिता दोनों को साथ आना होगा.क्राइस्ट चर्च स्कूल :
गांधी मैदान स्थित क्राइस्ट चर्च स्कूल की ओर से भी एडमिशन फॉर्म जारी कर दिया गया है. यहां एलकेजी से कक्षा पांचवीं में एडमिशन के लिए फॉर्म जारी किया गया है. एडमिशन फॉर्म ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड में उपलब्ध है. क्राइस्ट चर्च में एडमिशन फॉर्म की कीमत 1000 से 1200 रुपये है.संत डोमेनिक सैवियोज हाइस्कूल :
नासरीगंज स्थित संत डोमेनिक सैवियोज हाइस्कूल में नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी का एडमिशन फॉर्म जारी कर दिया गया है. फॉर्म की कीमत 1000 रुपये है. नर्सरी में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र 31 मार्च 2026 तक तीन वर्ष, एलकेजी में एडमिशन के लिए चार वर्ष और यूकेजी में एडमिशन के लिए पांच वर्ष उम्र होनी चाहिए.इन स्कूलों में जनवरी में मिलेगा एडमिशन फॉर्म
नॉट्रेडेम एकेडमी :
कुर्जी स्थित नॉट्रेडेम एकेडमी में नर्सरी का एडमिशन फॉर्म तीन और चार जनवरी तक स्कूल की वेबसाइट पर जारी किया जायेगा. यहां एडमिशन फॉर्म की कीमत 1000 रुपये रखी गयी है.मेरी वार्ड किंडर गार्टेन :
इसके अलावा अशोक राजपथ स्थित मेरी वार्ड किंडर गार्टेन स्कूल में सत्र 2026-27 में केवल नर्सरी में ही एडमिशन लिया जायेगा. इस बार नर्सरी का एडमिशन फॉर्म 10 जनवरी को सुबह आठ से दोपहर 12 बजे तक ही मिलेगा. कीमत एक हजार रुपये रखी गयी है. बच्चे की उम्र अप्रैल 2026 तक तीन से चार वर्ष के बीच होनी चाहिए. 10 जनवरी को ही फॉर्म भर कर स्कूल में जमा करना होगा.डीएवी बीएसइबी :
डीएवी बीएसइबी में नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी में एडमिशन के लिए फॉर्म 15 जनवरी को जारी किया जायेगा. यहां फॉर्म की कीमत 500 रुपये होगा. यहां नर्सरी में एडमिशन के लिए 31 मार्च 2026 तक बच्चे की उम्र तीन वर्ष, एलकेजी में एडमिशन के लिए चार वर्ष और यूकेजी में एडमिशन के लिए पांच वर्ष उम्र होना चाहिये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

