पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास में शनिवार को पूर्व विधायक अनंत सिंह ने मुलाकात की. यह मुलाकात करीब 15 मिनट तक चली. राजनीतिक हलकों में यह चर्चा है कि इस बार का विधानसभा चुनाव जदयू की टिकट पर मोकामा से लड़ने की अनंत सिंह ने इच्छा जतायी है और इसके लिए मुख्यमंत्री से आशीर्वाद मांगा है. अनंत सिंह कई मामलों के आरोप में जेल में थे और वे जमानत पर बाहर आये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

