22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा की 35 सदस्यीय नयी प्रदेश कार्यकारिणी का गठन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे के अगले ही दिन भारतीय जनता पार्टी ने संगठन में फेरबदल करते हुए शनिवार को 35 सदस्यीय नयी प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की.

संवाददाता, पटना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे के अगले ही दिन भारतीय जनता पार्टी ने संगठन में फेरबदल करते हुए शनिवार को 35 सदस्यीय नयी प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की. नयी टीम में जातीय संतुलन, क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व और युवा-पुराने चेहरों के मेल रखने की कोशिश की गयी है. नयी टीम में 13 प्रदेश उपाध्यक्ष, 14 प्रदेश मंत्री, पांच प्रदेश महामंत्री, कोषाध्यक्ष और दो सह कोषाध्यक्ष के नामों की घोषणा की है. इसके साथ ही प्रभारी और सह प्रभारी के नामों की भी घोषणा की गयी है. सिद्धार्थ शंभु- प्रमोद चंद्रवंशी समेत 13 उपाध्यक्ष : प्रदेश भाजपा की नयी टीम में सिद्धार्थ शंभु, एमएलसी प्रमोद चंद्रवंशी, राजेंद्र सिंह, अमृता भूषण, डाॅ धर्मशिला गुप्ता और सरोज रंजन पटेल समेत धीरेंद्र कुमार सिंह, संजय खंडेलिया, संतोष पाठक, बेबी कुमारी, ललिता कुशवाहा, अशोक सहनी और अनामिका पासवान को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है. नयी टीम में पांच महामंत्री बनाये गये: नयी टीम में पांच महामंत्री बनाये गये हैं. इनमें प्रदेश की सबसे बड़ी आबादी अतिपिछड़ी जाति से किसी को जगह नहीं मिल पायी है. जिन नेताओं को प्रदेश महामंत्री बनाया गया है, उनमें शिवेश राम, राजेश वर्मा, राधामोहन शर्मा, लाजवंती झा और राकेश कुमार के नाम हैं. राकेश तिवारी को प्रदेश कोषाध्यक्ष, आशुतोष शंकर सिंह और नितिन अभिषेक को प्रदेश सह कोषाध्यक्ष बनाया गया है. 14 प्रदेश मंत्री बने: पार्टी ने 14 नेताओं को प्रदेश मंत्री बनाया है. इनमें संतोष रंजन राय, रत्नेश कुमार कुशवाहा, संजय गुप्ता, त्रिविक्रम सिंह, धनराज शर्मा, नंदलाल चौहान रीता शर्मा, भीम साहू, अजय यादव, अनिल ठाकुर, मुकेश शर्मा, मनोज सिंह, शोभा सिंह और पूनम रविदास के नाम शामिल हैं. इधर , भाजपा ने बिहार विधानसभा चुनावों की तैयारियों के तहत एक जून से राज्यभर में बूथ सशक्तीकरण अभियान शुरू करेगी. यह अभियान 10 जून तक चलेगा और इसका उद्देश्य संगठन को बूथ स्तर तक मजबूती प्रदान करना है. नवघोषित सभी पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं : नित्यानंद राय : इधर, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश के नवघोषित सभी पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel