10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉकडाउन : पटना में फंसे मजदूरों की मदद के लिए आगे आयी बिहार पुलिस, कर रही है भोजन का इंतजाम

राजधानी पटना में फंसे मजदूरों के लिए सभी थानों की पुलिस मददगार साबित हो रही है. थानेदारों ने अपने स्तर से कुछ सामाजिक संस्थाओं के संचालकों से बातचीत करके रिलीफ कैंप शुरू कर दिया है

पटना : कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले रखा है. लोगों ने इस जानलेवा वायरस के चलते अपनी जान तो गंवाई ही है, इसके अलावा अर्थव्यवस्था को भी तगड़ा झटका लगा है. ऐसे में गरीब, मजदूर तबके के लोगों को मदद की जरूरत है. ऐसे में सरकार की मदद करने के लिए आगे आए हैं बिहार पुलिस के जवान. राजधानी पटना में फंसे मजदूरों के लिए सभी थानों की पुलिस मददगार साबित हो रही है. थानेदारों ने अपने स्तर से कुछ सामाजिक संस्थाओं के संचालकों से बातचीत करके रिलीफ कैंप शुरू कर दिया है

रिलीफ कैंप में बाहर के फंसे मजदूरों, लोकल मजदूर जो रोज कमाने और रोज खाने वाले हैं, उनके खाने की व्यवस्था की जा रही है. जो लोग राशन लेना चाहते हैं, उन्हें राशन भी दिया जा रहा है. उड़ीसा के 33, पश्चिम बंगाल के मालदा के 14, कटिहार के 8 और झारखंड के 26 मजदूरों की भोजन की व्यवस्था करायी गयी. जक्कनपुर, कंकड़बाग, राजीव नगर, शास्त्री नगर समेत अन्य थाना क्षेत्रों में इस तरह का इंतजाम किया गया है. राजीव नगर में सामाजिक कार्यकर्ता विशाल सिंह ने बताया कि थानाध्यक्ष के साथ भोजन का वितरण करवाया जा रहा है, जिसमें लोगों को सोशल डिस्टेंस के हिसाब से लाइन लगवा कर उन्हें भोजन का पैकेट दिया जा रहा है. जक्कनपुर थानेदार मुकेश वर्मा ने बताया कि शनिवार को करीब डेढ़ सौ मजदूरों ने भोजन किया.

पुलिस मुख्यालय द्वारा मुहैया कराया जा रहा है भोजन

मजदूरों के रहने और भोजन की व्यवस्था तीन स्तर पर की जा रही है. पहली व्यवस्था थानेदारों की है, जो अपने क्षेत्र में रहने वाले सामाजिक, प्रतिष्ठित लोगों से संपर्क करके भोजन और राशन का इंतजाम करवा रहे हैं. दूसरी व्यवस्था एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा की तरफ से की गयी हैं, जो भोजन बनवा कर जगह-जगह मजदूरों को वितरण करवा रहे हैं. इसके अलावा पुलिस मुख्यालय द्वारा सभी थानेदारों को भोजन का पैकेट भिजवाये जा रहे हैं, जो मजदूरों में वितरित कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस के इन प्रयासों से काफी लोगों को राहत मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें