संवाददाता, पटना भाजपा प्रदेश कार्यालय में शनिवार को आयोजित मिलन समारोह में राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव हरिवंश पासवान व झाझा के पूर्व प्रत्याशी विनोद यादव सहित कई लोग भाजपा में शामिल हो गये. खास बात यह रही कि प्रसिद्ध लोकगायिका स्वाति मिश्रा के पिता राजेश मिश्रा ने भी अपने समर्थकों संग भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. मंच पर खुद स्वाति मिश्रा भी मौजूद थीं, जिनके भजन ‘राम आयेंगे तो अंगना सजाउंगी’ की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सार्वजनिक रूप से प्रशंसा कर चुके हैं. समारोह में प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने सभी को सदस्यता दिलाते हुए कहा कि भाजपा किसी जाति, वर्ग या परिवार की नहीं, कार्यकर्ताओं की पार्टी है. यह केवल दल नहीं, दिल है. हम लोगों को पार्टी से नहीं, दिल से जोड़ते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

