संवाददाता,पटना भाजपा विधायक हरिभूषण सिंह बचौल के बयान, होली में घर से बाहर न निकलें मुसलमान पर राज्य की सियासत गरमा गयी है.नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बचौल पर हमला बोला और कहा कि भारत गंगा-जमुनी तहजीब को मानने वाला देश है, राम और रहीम को मानने वाला देश है.बचौल, यह समझ लें कि यहां एक मुसलमान की रक्षा पांच-छह हिंदू मिलकर करेंगे.नफरत फैलाने वाले बचौल और तोगड़िया जैसे बहुत लोग आए. सभी को बिहार ने निबटा दिया.तेजस्वी यादव ने कहा कि भले ही हमारी सत्ता रहे या ना रहे जब तक हमारी पार्टी है, तब तक इनके एजेंडा को कामयाब नहीं होने देंगे.सोमवार नेता प्रतिपक्ष विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत कर हरे थे.कहा बचौल कौन होते हैं होली को लेकर मुसलमानों का नसीहत देने वाले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है