संवाददाता, पटना
पर्यटन विभाग द्वारा बोधगया के महाबोधि कन्वेंशन सेंटर में पर्यटकों को पांच सितारा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. इसके लिए महाबोधि कन्वेंशन सेंटर को संचालित करने की जिम्मेदारी प्रतिष्ठित आइटीसी होटल समूह को दी गयी है. इस कंवेंशन सेंटर में पांच सितारा आतिथ्य मानकों से मेल खाने वाली उच्च-स्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित है.महाबोधि कन्वेंशन सेंटर के इमारत में महाबोधि मंदिर और लोमश ऋषि गुफा से प्रेरित समकालीन डिजाइन में बौद्ध सौंदर्यशास्त्र के साथ आधुनिक सुविधाओं का मिश्रण किया गया है.इस सेंटर में दो प्रेसिडेंशियल सुइट,आठ वीआइपी सुइट,80 डबल रूम,10 सिंगल रूम, 30 बिस्तरों वाला एक डॉरमेट्री, स्विमिंग पूल, स्पा, जिम, बिजनेस सेंटर, बार, दो रेस्तरां और 150 लोगों के लिए एक कॉन्फ्रेंस हॉल शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

