पटना. केंद्र सरकार ने मखाना बोर्ड के गठन की अधिसूचना जारी कर दी है. इससे बिहार के करीब 5 लाख मखाना किसानों को लाभ मिलेगा. बिहार देश का करीब 85 प्रतिशत मखाना उत्पादित करता है. इस बोर्ड के गठन से मखाना प्रोसेसिंग और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा. बिहार सरकार के प्रयासों से पिछले 12 वर्षों में मखाना उत्पादन का क्षेत्र विस्तार हुआ है. उत्पादकता में वृद्धि हुई है. 2019-20 में मखाना विकास योजना प्रारंभ की गयी थी. मखाना अनुसंधान केंद्र दरभंगा द्वारा विकसित स्वर्ण वैदेही तथा भोला पासवान शास्त्री, कृषि महाविद्यालय द्वारा विकसित सबौर मखाना-1 के बीज को बढ़ावा दिया गया.पिछले 10 वर्षों में मखाना की खेती का दायरा तीन गुना बढ़ा है. वर्ष 2012 तक बिहार में मखाना की खेती लगभग 13,000 हेक्टेयर में होती थी. अब मखाना की खेती का रकबा बढ़कर 35,224 हेक्टेयर हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

