32.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

दानापुर में बाइक चोर गिरोह पांच धराये, एक बाइक बरामद

patna news: दानापुर. पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पांच चोरों को गिरफ्तार किया है

Audio Book

ऑडियो सुनें

दानापुर. पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पांच चोरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार मोनू कुमार कजूर थाना गलहौर गया वर्तमान में नासरीगंज, सोनू कुमार मैनपुरा, गौतम कुमार, राज कुमार उर्फ बड़का मुबारकपुर कृषि फार्म व अखिलेश कुमार गलहौर गया निवासी है. गिरफ्तार के पास से चोरी की एक बाइक बरामद की गयी है. एएसपी भानू प्रताप सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस ने नासरीगंज में छापेमारी कर बाइक चोर मोनू को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार मोनू से पूछताछ में पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि बाइक चोरी बिक्री करते हैं और अखिलेश से चोरी की एक बाइक बिक्री किया है. प

पुलिस ने मोनू की निशानदेही पर अखिलेश को गिरफ्तार किया और एक बाइक बरामद की. गिरफ्तार मोनू के बयान पर सोनू, गौतम, राज कुमार को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार मोनू, सोनू, गौतम, राज व अखिलेश से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

मोकामा में चोरी की सरिया जब्त, पांच गिरफ्तार

मोकामा. मरांची पुलिस ने पिकअप पर लदे 900 किलो लोहे का सरिया जब्त किया. यह सरिया निर्माणाधीन पुल से चोरी हुआ था. इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. आरोपितों में मरांची के भगतटोल निवासी राजेश कुमार, जलालपुर निवासी बबलू कुमार, मोकामा वार्ड संख्या 24 निवासी गौरव कुमार, संदीप कुमार, सतीश कुमार शामिल हैं. मिली जानकारी के मुताबिक पुल निर्माण में उपयोग के लिए लोहे का सरिया गोलाकार काटकर रखा गया था. सरिया चोरी कर पहले गुप्त स्थान पर रखा गया. बाद में पिकअप वैन पर लोड कर वैशाली भेजा जा रहा था. इसी बीच पुलिस ने दबिश दे दी. गिरफ्तार लोगों में सरिया की चोरी करने वाले, पिकअप चालक और खरीदार शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel