15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video: बिहार के मोकामा में फिर गरजी बंदूकें, अनंत सिंह से मदद मांगने वाले मुकेश के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग

बिहार के मोकामा में अनंत सिंह से मदद मांगने वाले मुकेश के घर पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की गयी है. सोनू-मोनू गुट का विवाद थमता नजर नहीं आ रहा.

मोकामा में पूर्व विधायक अनंत सिंह और ईंट भट्टा संचालक सोनू-मोनू गुट में हुई फायरिंग का मामला अभी पूरी तरह शांत होता नहीं दिख रहा है. बुधवार को हुई गोलीबारी मामले की जांच पुलिस कर रही है. इस बीच हमजा गांव में ताबड़तोड़ फायरिंग की सूचना है. जानकारी के अनुसार, हेमजा गांव में मुकेश के घर पर गोलीबारी हुई है. मुकेश सोनू-मोनू के ईंट भट्टे का मुंशी रह चुका है. मुकेश और सोनू-मोनू के बीच विवाद चल रहा है. इसी क्रम में उसने अनंत सिंह से मदद मांगी थी.

अनंत सिंह से मदद मांगने वाले मुकेश के घर पर फायरिंग

पंचमहला थाना क्षेत्र के नौरंगा गांव में बुधवार की शाम को गोलीबारी हुई थी. पूर्व विधायक अनंत सिंह एक पंचायती के लिए ईंट-भट्टा संचालक सोनू-मोनू के घर पहुंचे थे. इस दौरान दोनों ओर से गोलीबारी हुई. जिसका वीडियो भी सामने आया. ये पंचायती एक मुकेश नाम के व्यक्ति को लेकर थी. जिसका विवाद सोनू-मोनू से चल रहा है. वहीं अब यह मामला आगे बढ़ता दिख रहा है. एकतरफ जहां नौरंगा गांव में गोलीबारी की जांच जारी है तो दूसरी ओर अब हेमजा गांव में मुकेश के घर पर भी फायरिंग हुई है.

ALSO READ: मोकामा में सुलग रही बदले की आग? मुकेश बना टारगेट! गहरा रहा सोनू-मोनू और अनंत सिंह गुट का विवाद

किसने करायी मुकेश के घर पर फायरिंग? दोनों पक्ष ने अपनी बात कही…

मुकेश के घर पर फायरिंग मामले पर पीड़ित की ओर से बयान दिया गया है कि अहले सुबह सोनू-मोनू गैंग के लोग आए और घर पर गोलीबारी की. धमकी देकर गए कि फिर आएंगे. वहीं सोनू ने इस फायरिंग प्रकरण को षड़यंत्र बताया. सोनू ने कहा कि उसकी तरफ से कोई फायरिंग नहीं हुई है. उसे फंसाने के लिए ये सब कराया जा रहा है.

नौरंगा फायरिंग मामले में तीन केस दर्ज

बता दें कि पूर्व में नौरंगा गांव में बुधवार की शाम को जो गोलीबारी हुई है उसमें तीन अलग-अलग केस दर्ज हुए हैं. एक केस पुलिस की ओर से हुआ है जबकि दूसरा केस नौरंगा की मुखिया और सोनू की मां ने कराया है. तीसरा केस ईंट-भट्टा के मुंशी की ओर से किया गया है. अनंत सिंह और सोनू-मोनू पर भी केस दर्ज हुआ है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel