26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएमसीएच में आग से बचाव के लिए लगेंगे आधुनिक उपकरण लगेंगे, तैयार होगी फायर ऑडिट रिपोर्ट

अधिकारियों ने बुधवार को पीएमसीएच केविभिन्न भवनों का निरीक्षण किया. उन्होंने पूरे परिसर की फायर ऑडिट रिपोर्ट तैयार करने और उसके आधार पर आग से बचाव के लिए आधुनिक उपकरण लगाने का निर्देश दिया.

पटना.पीएमसीएच में आग लगने की घटना को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. डीएम शीर्षत कपिल अशोक के निर्देश पर अधिकारियों ने बुधवार को पीएमसीएच जाकर इमरजेंसी सहित विभिन्न भवनों का निरीक्षण किया. इसके दौरान इमरजेंसी वार्ड के ऊपर बिजली के खुले तार को कवर्ड करने का निर्देश बिजली अभियंताओं को दिया गया. भवनाें में लगे फायर उपकरणों की जांच की गयी. निरीक्षण में पटना सदर एसडीओ श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर, एडीएम आपदा देवेंद्र प्रताप शाही, पीएमसीएच प्रशासन के प्रतिनिधि, अधीक्षक, डीजीएम बीएमएसआइसीएल, जिला अग्निशाम पदाधिकारी व बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता व जूनियर इंजीनियर उपस्थित थे. जिला अग्निशाम पदाधिकारी की टीम को सबसे पहले इमरजेंसी वार्ड में आग से बचाव के लिए लगनेवाले उपकरणों की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया. अग्निशमन विभाग द्वारा तैयार रिपोर्ट के आधार पर आग से बचाव के लिए आधुनिक उपकरण लगाये जायेंगे. अधिकारियों ने बताया कि कचरा रखे जगहों पर आग लगी थी. निरीक्षण के समय फायर सेफ्टी संसाधन की चेकिंग की गयी. संबंधित अधिकारी को मानक के अनुसार पूरे परिसर को फायर ऑडिट रिपोर्ट विस्तृत रूप से तैयार करने का निर्देश दिया गया. पीएमसीएच परिसर में सोमवार को डीजे रूम में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी. वहीं, मंगलवार को जेनरेटर रूम में आग लगी थी. डीएम ने इसकी जांच का आदेश दिया था. जांच टीम को तुरंत रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें