बाढ़. बाढ़ के स्टेशन पश्चिमी फाटक के पास सोमवार की शाम कपड़े की दुकान में शाॅर्ट सर्किट से आग लग गयी. अगलगी की सूचना स्थानीय दुकानदारों में प्रशासन को दी. सूचना के करीब एक घंटे बाद दमकल की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची. इस दौरान दुकान का सारा फर्नीचर, साड़ी और अन्य कपड़े जलकर राख हो गये. बड़ी दमकल आने के बाद आग पर काबू पाया गया. स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि स्टेशन चौक पर अतिक्रमण और भीड़ होने के चलते दमकल की गाड़ी को दो किलोमीटर आने में करीब एक घंटे का समय लग गया. आग लगने वाली दुकान के बगल में गैस की भी दुकान थी यदि आग की लपट ज्यादा फैल जाती तो भीषण हादसा हो सकता था. समय पर दमकल की गाड़ी नहीं पहुंच पायी जिससे पांच से आठ लाख का कपड़ा राख हो गया. पीड़ित दुकानदार मुनचुन कुमार है जो बेढ़ना गांव का निवासी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

