21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna Metro: पटना मेट्रो प्रोजेक्ट ऑफिस में लगी आग, कई अहम दस्तावेज जलकर राख

Patna Metro: पटना मेट्रो प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य के लिए बने अस्थाई कार्यालय में आग लगने से कई अहम दस्तावेज जलकर राख हो गए. दमकल की 10 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

Patna Metro: पटना मेट्रो प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य के लिए बने अस्थाई कार्यालय में आग लग गई. घटना रविवार शाम मोनिउल हक स्टेडियम परिसर की है. दमकल की 10 गाड़ियों ने करीब 40 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया गया है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है.

हताहत की खबर नहीं

मिली जानकारी के अनुसार घटना बहादुरपुर थाना इलाके के मोइनुलहक स्टेडियम मोइनुल हक स्टेडियम परिसर में स्थित मेट्रो प्रोजेक्ट के गेट नंबर 1 कार्यालय में शाम करीब 06:35 बजे आग लग गई. इस घटना में कार्यालय में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

शार्ट सर्किट से आग की आशंका

इस बारे में फायर अफसर गयानंद सिंह ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही पटना सिटी, कंकड़बाग, लोदीपुर से लगभग एक दर्जन फायर ब्रिगेड की यूनिट मौके पर पहुंची और आग को बुझा दिया. आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है. आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग की यह घटना घटी है. वहीं, बहादुरपुर थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि मेट्रो के ऑफिस में आग लगी थी. किसी तरह की लिखित सूचना थाने में नहीं दी गयी है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

दमकल की 10 गाड़ियों ने बुझाई आग

मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रविवार को पटना में होने वाले रोड शो की वजह से विभाग को पहले से ही अलर्ट पर रखा गया था. दमकल की 10 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया. इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.

इसे भी पढ़ें: बिहार में ट्रेन के पहिया में आग से अफरा तफरी, नई दिल्ली से दरभंगा जा रही थी ट्रेन

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel