28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

पीएम मोदी और RSS पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना कन्हैया कुमार को पड़ा महंगा, बीजेपी ने दर्ज कराया FIR

FIR on kanhaiya Kumar: कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी और आरएसएस पर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. बीजेपी के सभी नेताओं ने कन्हैया कुमार के बयान पर कड़ा विरोध जताया था. अब बिहार बीजेपी के मीडिया प्रमुख दानिश इक़बाल ने कन्हैया कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

FIR on kanhaiya Kumar: कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार पीएम मोदी और आरएसएस के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने के बाद मुश्किलों में घिर गए हैं. बीजेपी मीडिया प्रभारी प्रमुख दानिश इक़बाल ने उनके खिलाफ पटना के कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई है.

प्राथमिकी में क्या

प्राथमिकी के विषय में लिखा है, “भारतीय राष्ट्रीय क्रांगेस के महासचिव सह प्रभारी NSUI कन्हैया कुमार के द्वारा प्रधानमंत्री एवं RSS पर दिये गये आपत्तिजनक बयान के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के संबंध में.”

इसमें आगे लिखा है, “भारतीय राष्ट्रीय क्रांगेस के महासचिव और NSUI प्रभारी कन्हैया कुमार ने एक न्यूज चैनल में दिये इंटरव्यू के दौरान देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी और अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए कहा, ‘मोदी जी संघी है और RSS आतंकवादी है’ ऐसा कह कर दोनों को गाली दिया उनके इस वक्तव्य से देश के करोड़ो जनता की भावना को ठेस पहुंची है.”

FIR में आगे लिखा है, “मैं अपने मित्रों और कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा प्रदेश कार्यालय पटना में इंटरव्यू देख रहा था. उस अर्मयादित भाषा सुनकर मैं एवं अन्य कार्यकर्ता आहत और व्यथित हुआ. इन्होंने देश के प्रधानमंत्री और RSS जैसे राष्ट्रवादी संगठन को साक्षातकार के दौरान आतंकवादी शब्द का संबोधन कर गाली दिया जाना, जो एक संज्ञेय अपराध है. निवेदन है कि उपरोक्त नामित व्यक्ति के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिक दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की कृपा की जाए.”

इसे भी पढ़ें: बिहार के जमीन मालिकों के लिए बड़ी खबर, इस दिन के बाद नहीं जमा कर सकेंगे स्वघोषणा पत्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel