प्रतिनिधि, फतुहा
पटना – बख्तियारपुर फोरलेन के नीचे फतुहा आरओबी के पास अनियंत्रित टेलर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार 14 वर्षीय पुत्र की मौत हो गयी, वहीं घायल पिता जितेंद्र कुमार की मौत पटना एनएमसीएच में देर रात 12 बजे के बाद हो गयी. घायल पत्नी और बच्ची का इलाज किया जा रहा है. शुक्रवार की रात करीब साढ़े आठ बजे बेऊर मोहल्ला निवासी जितेंद्र कुमार अपने बच्चों की गर्मी के छुट्टी होने के कारण बेटा आयुष कुमार (14वर्ष), बेटी आयुषी कुमारी (सात वर्ष) और पत्नी जूली को बाइक पर बैठा कर ससुराल नालंदा जिला के नगरनौसा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन ससुर संतोष कुमार के घर जा रहे थे. वे जैसे ही पटना – बख्तियारपुर फोरलेन के नीचे फतुहा आरओबी के पास मोड़ पर पहुंचे कि एक छड़ लदे टेलर ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया और बाइक से गिर चारों टेलर के नीचे चले गये. इस घटना में 14वर्षीय आयुष की मौत हो गयी. वहीं देर रात इलाज के दौरान जितेन्द्र की भी मौत हो गयी, जबकि गंभीर रूप से घायल जुली और आयुषी कुमारी का इलाज चल रहा है. जितेंद्र कुमार का बायां पैर व पत्नी जुली कुमारी का बायां हाथ फ्रैक्चर हो गया था और आयुषी के हाथ और सिर में चोट आयी है. घटना के सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को फतुहा अस्पताल पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने घायल पति – पत्नी और पुत्री को प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए एनएमसीएच भेज दिया गया. इस घटना की सूचना मिलते ही जितेंद्र के ससुराल और घर में कोहराम मच गया. आयुष अपने घर का इकलौता चिराग था. वहीं पिता जितेंद्र कुमार फुलवारीशरीफ बुलेट कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत था. अपने दोनों बच्चों और पत्नी के साथ वे बेऊर के ही अपने मकान में रहते थे. इस घटना से उनके घर में मातम छा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है