14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना वीमेंस कॉलेज : होल पर्सन एजुकेशन पर पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम शुरू

यह कार्यक्रम 18 से 22 अगस्त तक आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य शिक्षण और अधिगम में नवाचार और उत्कृष्टता को बढ़ावा देना है

संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आइक्यूएसी) ने यूनाइटेड बोर्ड फॉर क्रिश्चियन हायर एजुकेशन इन एशिया के सहयोग से होल पर्सन एजुकेशन (डब्ल्यूपीइ) पर एक पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (एफडीपी) शुरू किया है. यह कार्यक्रम 18 से 22 अगस्त तक आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य शिक्षण और अधिगम में नवाचार और उत्कृष्टता को बढ़ावा देना है. कार्मेल हॉल में हुए उद्घाटन सत्र की शुरुआत करते हुए कॉलेज की प्राचार्य डॉ सिस्टर एम रश्मि एसी ने यह कार्यक्रम कॉलेज के समग्र और मूल्य आधारित शिक्षा के दृष्टिकोण को मजबूत करेगा. उन्होंने यूनाइटेड बोर्ड की अध्यक्ष डॉ पारीना जी लॉरेंस और दक्षिण एशिया कार्यक्रमों की निदेशक डॉ माहेर स्पर्जियन का स्वागत किया. डॉ माहेर स्पर्जियन ने कहा कि पटना वीमेंस कॉलेज का विजन और मिशन यूनाइटेड बोर्ड के होल पर्सन एजुकेशन दर्शन के अनुरूप है. उन्होंने कॉलेज और उसके प्रबंधन को धन्यवाद दिया. कार्यक्रम की संयोजक डॉ अमृता चौधरी ने यूनाइटेड बोर्ड के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम शिक्षकों को प्रेरित करेगा. पहले सत्र में डॉ पारेना जी लॉरेंस ने “संस्थागत नेता और बदलाव लाने वाले के रूप में फैकल्टी विषय पर चर्चा की. इस पांच दिवसीय एफडीपी में दो बैचों (कार्मेला हॉल और लूसिल हॉल) में कुल 95 फैकल्टी सदस्य भाग ले रहे हैं. कार्यक्रम का संचालन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग विभाग की प्रमुख डॉ पूनम अब्राहम लकरा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डीन, एनआइसीसीएस आलोक जॉन ने दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel