21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार से चलने वाली इस एक्सप्रेस ट्रेन का कोडरमा तक विस्तार, इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज   

Bihar Train News: राजगीर–दानापुर–राजगीर एक्सप्रेस अब कोडरमा जंक्शन तक बढ़ा दी गई है. इस नई सुविधा का उद्घाटन शुक्रवार को कोडरमा जंक्शन पर हरी झंडी दिखाकर किया गया. इस नए विस्तार से पटना से कोडरमा के बीच रेल यात्रा और आसान और सीधी हो गई है.

Bihar Train News: यात्रियों की सुविधा और क्षेत्रीय विकास को ध्यान में रखते हुए राजगीर–दानापुर–राजगीर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 13233/13234) को अब कोडरमा जंक्शन तक बढ़ा दिया गया है. नई सुविधा का उद्घाटन शुक्रवार को कोडरमा जंक्शन पर हरी झंडी दिखाकर किया गया. इस मौके पर सहायक वाणिज्य प्रबंधक सुनील कुमार, पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के सदस्य रामरतन महर्षि, स्टेशन प्रबंधक विकास कुमार, संतोष कुमार, चंद्रशेखर जोशी, चंद्रभूषण साव और अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान सहायक वाणिज्य प्रबंधक सुनील कुमार ने बताया कि यात्रियों की लंबे समय से मांग को देखते हुए ट्रेन को विस्तार दिया गया है. अब राजगीर से कोडरमा और कोडरमा से दानापुर तक सीधा रेल सफर उपलब्ध होगा.

मजबूत होगी कनेक्टिविटी

इस ट्रेन विस्तार से राजगीर, नालंदा, बिहारशरीफ, बख्तियारपुर, फतुहा और पटना सहित कई प्रमुख शहर और कस्बे अब सीधे रेल संपर्क से जुड़ गए हैं. यात्रियों को बीच में ट्रेन बदलने की झंझट नहीं होगी और कोडरमा से दानापुर तक निर्बाध रेल सेवा उपलब्ध होगी. इससे न केवल सफर आसान होगा, बल्कि व्यापार, शिक्षा और पर्यटन के क्षेत्र में भी क्षेत्रीय कनेक्टिविटी मजबूत होगी. इस विस्तार से आसपास के इलाकों का विकास और लोगों की सुविधा दोनों बढ़ने की उम्मीद है.

ये है टाइम टेबल

13234 दानापुर–राजगीर–कोडरमा एक्सप्रेस- दानापुर से सुबह 6:50 बजे प्रस्थान, राजगीर होकर दोपहर 1:55 बजे कोडरमा पहुंचेगी. वहीं 13233 कोडरमा–राजगीर–दानापुर एक्सप्रेस- कोडरमा से दोपहर 2:40 बजे रवाना, राजगीर होकर रात 9:45 बजे दानापुर पहुंचेगी.

इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज   

साथ ही यह ट्रेन गझंडी, गुरपा, पहाड़पुर, तिलैया, नातेश्वर, राजगीर, नालंदा, पावापुरी, बिहारशरीफ, रहुई रोड, वेना, हरनौत, बख्तियारपुर, करौटा, खुसरोपुर, फतुहा, पटना साहिब, गुलजारबाग, राजेंद्र नगर रुकते हुए  पटना जंक्शन तक जाएगी.

Also Read: बिहार की महिलाओं ने इन रोजगारों में दिखाई सबसे ज्यादा दिलचस्पी, हफ्ते भर में आए करोड़ों आवेदन

JayshreeAnand
JayshreeAnand
कहानियों को पढ़ने और लिखने की रुचि ने मुझे पत्रकारिता की ओर प्रेरित किया. सीखने और समझने की इस यात्रा में मैं लगातार नए अनुभवों को अपनाते हुए खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करती हूं. वर्तमान मे मैं धार्मिक और सामाजिक पहलुओं को नजदीक से समझने और लोगों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel