संवाददाता, नयी दिल्ली/पटना
हम का राष्ट्रीय अधिवेशन गुरुवार को दिल्ली में हुआ. पार्टी संरक्षक व केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने अधिवेशन का उद्घाटन किया. अधिवेशन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष कुमार सुमन, सभी विधायक, प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में देशभर से आए कार्यकर्ता शामिल हुए. राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष कुमार सुमन की अध्यक्षता में पूरे दिन चली बैठक में पार्टी की आगामी रणनीति, संगठन की मजबूती और बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई. जीतन राम मांझी ने अपने संबोधन में कहा कि एनडीए में हम की स्थिति मजबूत है और पार्टी को उसी अनुरूप महत्व मिले. अधिवेशन में प्रत्येक दलित परिवार को घर बनाने के लिए पांच डिसमिल जमीन देने, समान शिक्षा प्रणाली लागू करने की मांग सहित 10 प्रस्ताव पारित
किये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

