संवाददाता, पटना जक्कनपुर थाने की पुलिस ने एक युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और फिर वीडियो बना कर ब्लैकमेल करने के आरोप में मो रूस्तम को गिरफ्तार कर लिया. रूस्तम मूल रूप से मुजफ्फरपुर के साहेबगंज के मतंदी गांव का रहने वाला है. जक्कनपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है. बताया जाता है कि मो रूस्तम शादीशुदा है और बच्चे भी हैं. जक्कनपुर की रहने वाली युवती ने इस पर आरोप लगाया कि इसने अपनी पहचान छिपा कर प्रेम के जाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया. इस दौरान वीडियो बना लिया और ब्लैकमेल कर शारीरिक संबंध बनाया. इस संबंध में युवती के बयान पर जक्कनपुर थाने में केस दर्ज किया गया था. पुलिस ने 15 दिसंबर को केस दर्ज करने के बाद छापेमारी की और मो रूस्तम को गिरफ्तार कर लिया. जक्कनपुर पुलिस ने बताया कि मो रूस्तम अपनी पहचान छिपा कर युवती से शारीरिक संबंध बनाने और वीडियो बना कर ब्लैकमेल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

