एचआइवी से प्रभावित क्षेत्रों में लगेंगे विशेष कैंप उच्च जोखिम समूहों को विशेष सुविधा : मंगल
संवाददाता,पटना
राज्य में एचआइवी और यौन संचारित रोगों (एसटीडी) की रोकथाम और इलाज को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तत्परता से काम कर रहा है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सोमवार को बताया कि सरकार समय पर एचआइवी रोगियों की पहचान और समुचित इलाज के साथ-साथ व्यापक जागरूकता कार्यक्रम चला रही है. इसी कड़ी में राज्यभर में इंटीग्रेटेड हेल्थ कैंप आयोजित किये जायेंगे ताकि 95 फीसदी एचआइवी संक्रमित व्यक्ति अपनी संक्रमण की स्थिति की जानकारी दी जा सकें. श्री पांडेय ने कहा कि ये विशेष स्वास्थ्य शिविर उच्च एचआइवी प्रसार वाले क्षेत्रों, पंचायतों, गांवों, हॉटस्पॉट्स और संभावित जोखिम वाले समूहों के बीच आयोजित होंगे. शिविरों के माध्यम से एचआइवी से ग्रसित लोगों के साथ-साथ उनके परिजनों, यौन संक्रमित रोगियों, यक्ष्मा, कालाजार मरीजों, गर्भवती महिलाओं और अन्य जोखिम समूहों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जायेंगी. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि शिविरों में एचआइवी और सिफलिस की जांच और परामर्श, एचआइवी संक्रमितों को एआरटी सेंटर से जोड़ना, टीबी, हेपाटाइटिस -बी और सी, मधुमेह, कालाजार और उच्च रक्तचाप की जांच और इलाज की सुविधा दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है