– मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर वर्चुअल माध्यम से जदयू की समीक्षा बैठक संवाददाता, पटना जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने पार्टी नेताओं से कहा है कि एक अगस्त, 2025 को प्रकाशित मतदाता सूची का सत्यापन करें. इसमें यह सुनिश्चित करें कि सूची में किसी भी योग्य मतदाता का नाम छूटे नहीं और किसी भी प्रकार के फर्जी नाम शामिल नहीं हो. इस दिशा में निर्वाचन आयोग द्वारा दावा -आपत्ति के लिए एक माह का समय निर्धारित किया गया है. संजय कुमार झा ने यह बातें रविवार को जदयू प्रदेश मुख्यालय में आयोजित चुनाव आयोग द्वारा मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा करते हुए कहीं. इस बैठक में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा सहित सभी जिला कार्यक्रम समन्वयक, जिला प्रभारी, जिलाध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी, बीएलए-1, प्रखंड अध्यक्ष, प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश प्रवक्ता शामिल रहे. साथ ही वर्चुअल माध्यम से भी नेता जुड़े रहे. बैठक में आगामी एक अक्तूबर, 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी युवा मतदाताओं में जागरूकता फैलाने का भी निर्देश दिया गया. इससे ऐसे युवा समय रहते अपने नाम को मतदाता सूची में दर्ज करा सकेंगे और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कर सकेंगे. बैठक में मुख्य रूप से विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता सह कोषाध्यक्ष ललन कुमार सर्राफ, मुख्य सचेतक संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल हेगड़े और मनीष कुमार मंडल उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

