Election Express: प्रभात खबर का इलेक्शन एक्सप्रेस शनिवार को सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज विधानसभा क्षेत्र पहुंचा. त्रिवेणीगंज अनुप लाल कॉलेज परिसर में प्रभात खबर की ओर से चौपाल का आयोजन हुआ. इसमें जदयू के प्रखंड अध्यक्ष मो कमाल खां, राजद जिलाध्यक्ष संतोष सरदार, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष कौशल यादव, कामरेड राजेश यादव, शिक्षाविद कपिलेश्वर प्रसाद यादव, अधिवक्ता मनोज रौशन मौजूद रहे. कार्यक्रम में स्थानीय समाजसेवी, बुद्धिजीवी, किसान, व्यवसायी व आम जनता ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. करीब दो घंटे तक चले चौपाल में विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य आदि मुद्दों पर जोरदार बहस हुई.
“सड़क जाम से लोग त्रस्त”
क्षेत्र से पलायन रोकने, युवाओं को रोजगार दिलाने, जलजमाव बाजार सड़क के चौड़ीकरण, बस स्टैंड निर्माण करने की चर्चा हुई. इसके अलावा खेल स्टेडियम, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का अपग्रेडेशन, अस्पतालों में इलाज के नाम पर हो रही अनियमितता पर रोक व बेहतर शिक्षण संस्थान की स्थापना आदि मुद्दों पर जनता ने नेताओं से तीखे सवाल पूछे, मंच पर मौजूद प्रतिनिधियों ने जवाब भी दिये. कार्यक्रम में सवाल- जवाब के दौरान कई बार माहौल गरम भी दिखा. लोगों ने सड़क जाम जैसे मुद्दों को उठाया, कहा कि शहर की मुख्य सड़कें जाम रहती हैं. सड़क पर फुटकर विक्रेताओं का कब्जा है. इससे एंबुलेंस भी घंटों जाम में फंसा रहता है.
हर साल बाढ़ और बिजली कट की समस्या
जनता ने विधानसभा क्षेत्र के एक दर्जन गांवों के प्रति वर्ष बाढ़ की पानी में डूबने के साथ बिजली कट की समस्याओं को उठाया. जदयू नेता मो कमाल खां ने कहा कि चुनाव में एनडीए गठबंधन जनता से जो वादा किया था, पूरा किया गया है. शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पुल- पुलिया आदि क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर कार्य किया गया है. राजद जिलाध्यक्ष संतोष सरदार ने कहा कि विकास तो दूर जनप्रतिनिधि का दर्शन भी दुर्लभ है. इस दौरान इलेक्शन एक्सप्रेस की टीम ने चौपाल में आये लोगों को मतदान के महत्व को समझाया व मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया.

