22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Election Express: मधुबनी में जल-जमाव का मुद्दा रहा गर्म, स्टेडियम बनाने की जोरदार मांग

Election Express: प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस के तहत मधुबनी विधानसभा में चौपाल का आयोजन हुआ, जिसमें लोगों ने जलजमाव, अतिक्रमण और किसानों की समस्याओं पर खुलकर सवाल किए. प्रतिनिधियों ने अपने-अपने पक्ष रखे. शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी-बिजली और विकास को लेकर जमकर चर्चा हुई. पढे़ं पूरी खबर…

Election Express: प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस अभियान के तहत शनिवार को मधुबनी विधानसभा इस दौरान विभिन्न चौक-चौराहों पर लोगों से चर्चा की गयी. इसमें लोगों ने खुलकर अपनी राय रखी. कहीं विकास की बातें हुई तो कहीं अतिक्रमण व जल जमाव से हो रही परेशानी को प्रमुखता से रखा. शाम को नगर निगम विवाह भवन परिसर में चौपाल लगी. इसमें अतिथि के रूप में मेयर अरुण राय, जनसुराज के जिलाध्यक्ष इंद्रशेखर झा, शिक्षाविद् डॉ श्रवण पूर्वे, कांग्रेस नेता दीपक सिंह, विधायक प्रतिनिधि भारत भूषण शामिल हुए. जनता ने इन लोगों ने सीधे सवाल किये और जवाब मांगा. 

“घर-घर जल-जमाव से परेशान लोग”

एक ओर जहां मेयर अरुण राय ने निगम क्षेत्र में लगातार हो रहे विकास कार्यों से लोगों को अवगत कराया, वहीं निगम क्षेत्र के बाहर विधानसभा क्षेत्रों में किसानों की समस्याओं से रूबरू कराया. जनसुराज के जिलाध्यक्ष इंद्रशेखर झा ने कहा कि न तो निगम क्षेत्र में काम हुआ है न विधानसभा क्षेत्र में सत्ता पक्ष व विपक्ष केवल दावे कर रहे हैं. लोगों से झूठ बोला जा रहा है. हल्की बारिश से शहर का घर-घर जल जमाव से परेशान हो जाता है. 

विधायक प्रतिनिधि ने गिनाए काम

विधायक प्रतिनिधि भारत भूषण ने कहा कि विधानसभा में लगातार काम किया जा रहा है. कई सड़कें बनी हैं. कई जगहों पर कब्रिस्तान की घेराबंदी, विद्यालय की चहारदीवारी का निर्माण हुआ. किसानों के हित में काम किया गया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह जिप सदस्य दीपक सिंह ने कहा कि जब तक लोग मिलजुल कर काम नहीं करेंगे तब तक विकास नहीं होगा. लोगों की मुख्य जरूरत शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी व बिजली है. इसमें सुधार की जरूरत है.

ALSO READ: Bihar Politics: सीवान, सारण, भोजपुर… वोटर अधिकार यात्रा में अखिलेश की इंट्री, क्या है राहुल-तेजस्वी का मास्टरप्लान?

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel