Election Express: प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस अभियान के तहत शनिवार को मधुबनी विधानसभा इस दौरान विभिन्न चौक-चौराहों पर लोगों से चर्चा की गयी. इसमें लोगों ने खुलकर अपनी राय रखी. कहीं विकास की बातें हुई तो कहीं अतिक्रमण व जल जमाव से हो रही परेशानी को प्रमुखता से रखा. शाम को नगर निगम विवाह भवन परिसर में चौपाल लगी. इसमें अतिथि के रूप में मेयर अरुण राय, जनसुराज के जिलाध्यक्ष इंद्रशेखर झा, शिक्षाविद् डॉ श्रवण पूर्वे, कांग्रेस नेता दीपक सिंह, विधायक प्रतिनिधि भारत भूषण शामिल हुए. जनता ने इन लोगों ने सीधे सवाल किये और जवाब मांगा.
“घर-घर जल-जमाव से परेशान लोग”
एक ओर जहां मेयर अरुण राय ने निगम क्षेत्र में लगातार हो रहे विकास कार्यों से लोगों को अवगत कराया, वहीं निगम क्षेत्र के बाहर विधानसभा क्षेत्रों में किसानों की समस्याओं से रूबरू कराया. जनसुराज के जिलाध्यक्ष इंद्रशेखर झा ने कहा कि न तो निगम क्षेत्र में काम हुआ है न विधानसभा क्षेत्र में सत्ता पक्ष व विपक्ष केवल दावे कर रहे हैं. लोगों से झूठ बोला जा रहा है. हल्की बारिश से शहर का घर-घर जल जमाव से परेशान हो जाता है.
विधायक प्रतिनिधि ने गिनाए काम
विधायक प्रतिनिधि भारत भूषण ने कहा कि विधानसभा में लगातार काम किया जा रहा है. कई सड़कें बनी हैं. कई जगहों पर कब्रिस्तान की घेराबंदी, विद्यालय की चहारदीवारी का निर्माण हुआ. किसानों के हित में काम किया गया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह जिप सदस्य दीपक सिंह ने कहा कि जब तक लोग मिलजुल कर काम नहीं करेंगे तब तक विकास नहीं होगा. लोगों की मुख्य जरूरत शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी व बिजली है. इसमें सुधार की जरूरत है.

