Election Express: प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस की टीम मंगलवार को बेनीपट्टी विधानसभा में पहुंची. हमारी टीम ने बेनीपट्टी के कलुआही, लोहा, अरेड, बेनीपट्टी बसैठ जैसे अलग-अलग चौराहों पर लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं, उनके क्षेत्र में हुए विकास कार्य को जाना. शाम को लीलाधर हाइस्कूल कैंपस में चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें बेनीपट्टी की तमाम जनता और उनके प्रतिनिधि शामिल हुए. इस दौरान लोगों ने खुल कर क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की.
कपसिया में कुटिर उद्योग फिर से हो चालू
भाजपा के मदन कर्ण और रणधीर ठाकुर ने कहा कि हर ओर विकास का काम हो रहा है. हम विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ रहे हैं. वहीं जनसुराज के मनीष कुमार झा और AAP की सुवदा यादव ने कहा कि कई क्षेत्रों में अभी विकास की अधूरा है. मनीष कुमार ने कपसिया में बंद हो चुके कुटीर उद्योग को चालू करने की मांग की. वहीं, लोगों ने भी कपसिया में फिर से कुटीर उद्योग चालू करने की मांग की ताकि रोजगार की तलाश में हो रहे पलायन पर रोक लग सके.
लोन के जाल में कितने गरीब बर्बाद
प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस की टीम ने अलग-अलग चौराहों पर जाकर लोगों से भी बात की. इस दौरान लोहा चौक के स्थानीय लोगों ने गांव व कस्बों में एनजीओ की ओर से दिये जा रहे लोन से हो रही परेशानी को सामने रखा. लोगों ने कहा कि यहां के गरीब व भोली-भाली जनता को लोन दिया जाता है. फिर वसूली के नाम पर उन्हें तरह-तरह से परेशान किया जाता है. कई बार लोन लेने वाले लोगों का बर्तन तक उठा लिया जाता है. लोन के चक्कर में सैकड़ों परिवार कंगाल हो गये. कई लोग रोड पर आ चुके हैं. सरकार का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है. कोई ठोस कदम उठाना चाहिए.
विकास केवल झंझारपुर में दिखता है
वहीं, कुछ लोगों ने कहा कि मधुबनी जिले में विकास केवल झंझारपुर में ही दिखता है, केंद्रीय विद्यालय भी खुलने की चर्चा है, उसकी बात भी झंझारपुर में खुलने की हो रही है. यह क्षेत्र के साथ अन्याय होगा. हर हाल में मधुबनी में ही केंद्रीय विद्यालय खुलना चाहिए.

