10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: पटना की इस जगह पर कल से लगेगा दशहरा मेला, महिलाएं लगाएंगी फैशनेबल चीजों के स्टॉल

Bihar News: पटना के गांधी मैदान स्थित ज्ञान भवन में 4 से 8 सितंबर तक महिला उघमी का दशहरा मेला आयोजित होगा. इस मेले में बिहार के सभी 38 जिलों के साथ-साथ कश्मीर, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, जयपुर, दिल्ली, कोलकाता और झारखंड समेत कई राज्यों की महिला उद्यमी अपने हाथों से बने चीजों के बाजार लगाएंगी.

Bihar News: इस बार का दशहरा मेला महिला उद्यमियों के लिए एक बड़ा मंच बनने जा रहा है. बिहार महिला उद्योग संघ की ओर से आयोजित इस मेले का उद्घाटन राज्यसभा सांसद संजय झा करेंगे. आयोजन समिति ने बताया कि मेले में बिहार के सभी 38 जिलों की महिला उद्यमियों के साथ-साथ देशभर के विभिन्न राज्यों से भी महिलाएं हिस्सा लेंगी. उत्तर प्रदेश की चिकनकारी डिजाइन, जयपुर की बांधनी साड़ियां और दुपट्टे, महाराष्ट्र की हस्तनिर्मित कुर्तियां व बैग, दिल्ली की ज्वेलरी, कोलकाता के हैंडमेड कॉटन के कपड़े और कश्मीर की पारंपरिक शिल्पकला यहां की खास आकर्षण होगी.

लगेंगे 225 से अधिक स्टॉल

इस आयोजन में 225 से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे, जिनमें से 20 छोटे उद्यमियों को निःशुल्क स्टॉल भी उपलब्ध कराए गए हैं. मेला एमएसएमई द्वारा मान्यता प्राप्त है और इसमें नाबार्ड, उद्योग विभाग, डब्लूसीडीसी, वस्त्र एवं हस्तशिल्प मंत्रालय समेत कई सरकारी और गैर-सरकारी एजेंसियां सहयोग कर रही हैं. सिल्क, सत्तू, अचार, पापड़, टिकुली और सिक्की आर्ट, थ्री डी प्रिंटिंग व रोबोटिक्स जैसे पारंपरिक से लेकर आधुनिक उत्पाद एक ही छत के नीचे देखने को मिलेंगे.

नवदुर्गा के रूपों से जोड़ कर किया जाएगा सम्मानित

मेले में 6 सितंबर को विशेष रैंपवॉक का भी आयोजन होगा, जिसमें महिला उद्यमियों को ‘नवदुर्गा’ के नौ रूपों से जोड़कर सम्मानित किया जाएगा. आयोजकों का अनुमान है कि इस बार मेले में लगभग पांच करोड़ रुपये के कारोबार की संभावना है. यह मेला न केवल महिला उद्यमियों को बाजार उपलब्ध कराएगा, बल्कि उनके आत्मनिर्भरता और हुनर को भी राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाएगा.

छोटे उद्यमियों को मिलेगा निःशुल्क स्टॉल

इस मेले में छोटे उद्यमियों को भी विशेष अवसर दिया जा रहा है. आयोजकों ने ऐसे 20 उद्यमियों के लिए निःशुल्क स्टॉल की व्यवस्था की है, ताकि वे बिना किसी आर्थिक बोझ के अपने उत्पाद लोगों तक पहुंचा सकें. इससे न केवल उन्हें अपने हुनर को दिखाने का मौका मिलेगा, बल्कि बड़े बाजार से जुड़कर आगे बढ़ने का भी रास्ता खुलेगा.

Also Read: Bihar Tourism: 51 शक्तिपीठों में से एक है पटना का यह मंदिर, यहां गिरा था मां सती का यह अंग…जानिए इसकी रोचक कहानी

JayshreeAnand
JayshreeAnand
कहानियों को पढ़ने और लिखने की रुचि ने मुझे पत्रकारिता की ओर प्रेरित किया. सीखने और समझने की इस यात्रा में मैं लगातार नए अनुभवों को अपनाते हुए खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करती हूं. वर्तमान मे मैं धार्मिक और सामाजिक पहलुओं को नजदीक से समझने और लोगों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel