21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएमसीएच व पटना मार्केट के पास डबल डेकर फ्लाइओवर का निर्माण जानिए कब से होगा शुरू

double decker flyover in patna डबल डेकर फ्लाइओवर के निर्माण के लिए गोविंद मित्रा रोड के सामने पीएमसीएच की स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की बिल्डिंग के हिस्से की जमीन का अधिग्रहण होना है.

प्रमोद झा,पटना

Double Decker Flyover in Patna अशोक राजपथ में पीएमसीएच व पटना मार्केट के पास डबल डेकर फ्लाइओवर के निर्माण का काम अक्तूबर में शुरू होने की संभावना है. जमीन के लिए पीएमसीएच प्रशासन को पत्र लिखा गया है. इसके साथ ही पटना मार्केट के पास मेट्रो के निर्माण कार्य को लेकर डबल डेकर फ्लाइओवर का निर्माण काम रुका हुआ है. मेट्रो के कार्य को लेकर सड़क के आधे हिस्से में बैरिकेडिंग होने से ट्रैफिक समस्या को लेकर काम शुरू नहीं हुआ है.

पीएमसीएच से जमीन का होगा अधिग्रहण

जानकारों के अनुसार डबल डेकर फ्लाइओवर के निर्माण के लिए गोविंद मित्रा रोड के सामने पीएमसीएच की स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की बिल्डिंग के हिस्से की जमीन का अधिग्रहण होना है. बिल्डिंग के टूटने के बाद ही जमीन मिलना संभव है. इसके लिए पुल निर्माण निगम ने पीएमसीएच प्रशासन से जमीन उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है. वहीं पीएमसीएच में पुराने भवन की जगह नये भवन का निर्माण हो रहा है. यह काम एल एंड टी कंपनी कर रही है.पुल निर्माण निगम के सूत्र ने बताया कि एल एंड टी कंपनी द्वारा बिल्डिंग को तोड़ना है. इसके बाद खाली जमीन मिलेगी. इस वजह से इंतजार हो रहा है. सब्जीबाग के पास कैथोलिक चर्च की बाउंड्री भी फ्लाइओवर के निर्माण में आयेगी. इसका अधिग्रहण होने के बाद काम शुरू होगा.

1200 मीटर में हो रहा काम

गांधी मैदान से एनआइटी के बीच 2200 मीटर लंबे डबल डेकर फ्लाइओवर का निर्माण होना है. इसमें 1200 मीटर में निर्माण चल रहा है. एक हजार मीटर में काम बाधित है. सूत्र ने बताया कि जमीन अधिग्रहण को लेकर पत्राचार किया गया है. जमीन मिलने पर अक्तूबर से निर्माण का काम शुरू होगा.

बिजली पोल व ट्रांसफर्मर का होगा शिफ्टिंग

बिजली पोल व ट्रांसफर्मर को वर्तमान जगह से शिफ्ट कर सड़क के और किनारे किया जायेगा. साथ ही भूमिगत केबलिंग को भी शिफ्ट किया जायेगा. सड़क के नीचे ड्रेनेज होने पर उसका भी वैकल्पिक इंतजाम होगा. सूत्र ने बताया कि मार्च के पहले सप्ताह तक सभी चीजों को देखने के बाद उसकी व्यवस्था होने के बाद फ्लाइओवर के निर्माण का काम शुरू होगा.डबर डेकर फलाइओवर का निर्माण जनवरी 2025 तक पूरा होने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें