संवाददाता, पटना
पीएमसीएच शताब्दी समारोह के दौरान ज्ञान भवन में रात सात बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में अल्तमश फरीदी व सूफी गायक जयपुरिया ब्रदर्स जैसे ही स्टेज पर पहुंचे डॉक्टर्स समेत सभी छात्रों ने उनका स्वागत किया गया. कार्यक्रम के दौरान अल्तमश म्यूजिकल बैंड टीम में शामिल अल्तमश व शादाब फरीदी ने तेरे वास्ते फलक से मैं चांद लाऊंगा गीत प्रस्तुत किया तो दर्शक अपनी जगह पर खड़े होकर झूमने को मजबूर हो गये. इसके बाद उन्होंने केसरिया तेरा इश्क रे पिया रे, सनम रे सनम रे, कुछ तो बता ऐ जिंदगी, काली काली जुल्फों के आदि गीतों की प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीता. अंत में सबका अभिवादन करते हुए उन्होंने सभी से अलविदा ली.
कार्यक्रम में कई बार महिला-पुरुष डॉक्टर मंच तक पहुंच कर झूमते दिखे. कई तो अपनी कुर्सी पर खड़ा होकर नाचने लगे. कार्यक्रम की शुरुआत इंडिया गोट टैलेंट के विजेता हूपर्स ब्रदर्स के द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना से हुई. गणेश वंदना के बाद शिव तांडव की जीवंत प्रस्तुति हुई. शिवरात्रि के पूर्व संध्या पर दर्शकों की विशेष मांग पर प्रस्तुत शिव तांडव से पूरा हॉल गूंज उठा. हूपर्स ब्रदर्स के साथ दर्शक भी शिव तांडव का श्लोक जपने लगे. हूपर्स ब्रदर्स के बाद जयपुरिया ब्रदर्स की सूफियाना अंदाज में प्रस्तुत कव्वाली, शायरी ने तो जैसे पूरे माहॉल को सूफियाना बना दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

