आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल ने पदभार ग्रहण किया
संवाददाता, पटना
आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल ने सोमवार को पदभार ग्रहण करने के बाद विभागीय बैठक की है. उन्होंने कहा कि आपदा पीड़ितों तक राहत राशि तुरंत पहुंचे, इसका पूरा ख्याल रखा जाये. हम सभी की प्राथमिकता रहे कि पीड़ितों को राहत राशि बिना किसी देरी के उन तक पहुंचे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी कहना है कि सरकार के खजाने पर पहला हक आपदा से पीड़ित लोगों का है. वहीं, आपदा प्रबंधन विभाग राज्य में आने वाली हर तरह की आपदा से निबटने के लिए सदैव तत्पर रहे. बैठक में संयुक्त सचिव ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विभाग की गतिविधियों व उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया. साथ ही मंत्री ने राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र का भी निरीक्षण किया तथा विभागीय कार्यशैली की प्रशंसा की. मौके पर विभाग के संयुक्त सचिव, विशेष कार्य पदाधिकारी समेत अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है